Anjali Arora के फैंस पर किसी ने फेंका पानी, गुस्से से आग बबूला हो गईं कच्चा बादाम गर्ल, Video

अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) को लेकर मशहूर है कि उनके वीडियो और तस्वीरें जब भी सामने आती हैं वो तेजी से वायरल हो जाती हैं। इस वक्त भी उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने फैंस के बीच घिरी हुई नजर आ रहीं हैं। अंजली अरोड़ा इस दौरान अपने फैंस से बातें भी करती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन कुछ ऐसा हो जाता है जिससे वो नाराजा हो जाती हैं और अपनी बात कहते हुए नजर आती हैं। दरअसल अंजली जब अपने फैंस से बात कर रही होतीं हैं तो उनके फैंस को पर किसी के द्वारा पानी फेंक किया जाता है। जी हां, इस वीडियो को वायरल भयनी ने साझा किया है और लिखा है,
''जब उन्होंने हाल ही में हुबली का दौरा किया तो उनके प्रशंसकों में दीवानगी देखी गई। उन्हें बधाई देने के लिए 10 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ी। हम देख रहे हैं कि यह प्रशंसक वास्तव में आकर्षक है!''
अंजली ने कहा जी हां, इसी वीडियो में जब भीड़ पर पानी फेंका गया तो अंजली ने कहा, ''ओह ये किसने किया, पानी किसने मारा, ये मत करो पानी मत मारो।''
वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है इसके बाद अंजली अरोड़ा का ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और लोग कई तरह के कमेंट्स इस पर कर रहे हैं। कुछ लोग अपने फैंस के लिए नाराज होने पर अंजली की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैँ। कई वीडियो वायरल हो चुके हैं वैसे तो अंजली के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं लेकिन कच्चा बादाम वाला वीडियो वायरल होने के बाद उनको काफी बड़ी पहचान मिली थी और उनका नाम कच्चा बादाम गर्ल तक पड़ गया है।
ट्रोल करते दिख रहे है हालांकि इस वीडियो पर कई लोग उनके ट्रोल करते दिख रहे है। एक ने लिखा है, ''कैसे कैसे नमूने आजकल मशहूर हो जाते हैं।'' इसके अलावा एक ने लिखा, ''आने वाले समय के लिए दो मिनट का मौन।'' फैंस छपरी लग रहे हैं जबकि एक ने लिखा है, ''बाहर आए सारे फैंस छपरी लग रहे हैं।'' इस तरह के ढेरों कमेंट्स सामने आ रहे हैं।