Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शादी में लगेगा राजस्थानी कल्चर का तड़का, जैसलमेर में शुरू हुई तैयारियां

Siddharth-Kiara's wedding will be marked by Rajasthani culture, preparations started in Jaisalmer

Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: बॉलीवुड में एकबार फिर से शहनाई बजने वाली हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी को लेकर सभी बहुत एक्साइटेड भी हैं। इसी बीच दोनों को शादी की तैयारियों में उलझे हुए भी देखा गया है।

सिद्धार्थ और कियारा बॉलीवुड का जाना-माना कपल हैं और अब खबरें हैं कि दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रूमर्ड डेट के नजदीक आने के कारण दोनों की शादी की तैयारियां भी जैसलमेर में शुरू हो गई हैं।

ये है शादी का मेन्यू


रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा की ग्रैंड वेडिंग होने वाली हैं, जिसमें तीनों दिन आने वाले मेहमानों को राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। साथ ही ये भी खबरें हैं कि इन दोनों की शादी में कठपुतली और मांगनियार कलाकार भी परफॉर्म करेंगे। साथ ही मेन्यू में कॉन्टिनेंटल और इंडियन कुजिन के साथ-साथ बाजरे की रोटी, बाजरे का सोया जैसे राजस्थानी डिशेज भी होंगी और मेहमान सैम सैंड ड्यून्स में कैमिल राइड्स भी एंजॉय कर सकेंगे।

यहां होगी कियारा-सिद्धार्थ की शादी


एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी, जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। रूमर्स हैं कि लवबर्ड्स 6 फरवरी को सात फेरे लेंगे। साथ ही रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 5 फरवरी को संगीत सेरेमनी से शादी के सेलिब्रेशन शुरू हो जाएंगें और 6 को फेरे के बाद 7 को रिसेप्शन होगा।

सिद्धार्थ और कियारा का वर्क फ्रंट


इसके साथ ही अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा के काम की बात करें तो वह हाल ही में रश्मिका मंदाना के साथ मिशन मजनू में नजर आए हैं और अब जल्द ही सिद्धार्थ को वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में भी देखा जाएगा। साथ ही कियारा भी बहुत जल्द कार्तिक आर्यन के साथ ‘‘सत्यप्रेम की कथा’ में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

Share this story