Kartik Aryan की Sara Ali Khan के साथ फोटोज वायरल, फिर रिलेशनशिप में आए!

Photos of Karthik Aryan with Sara Ali Khan went viral, then came in relationship!

अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। कार्तिक के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, लेकिन इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिस पर फैन्स को यकीन नहीं हो रहा है। कार्तिक आर्यन की सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ फोटोज वायरल हो रही हैं। कुछ इन फोटोज को देख खुश हैं, तो कुछ हैरान-परेशान।


कार्तिक- सारा के फोटोज वायरल


सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। तस्वीरों में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान साथ में दिख रहे हैं और बात करते दिखाई दे रहे हैं। एक ओर जहां कार्तिक काफी कूल दिख रहे हैं तो दूसरी ओर सारा अली खान काफी क्यूट नजर आ रही हैं। सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के ये फोटोज वायरल हो रहे हैं। हालांकि इनके बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इन पर फैन्स के मिक्स रिएक्शन्स आ रहे हैं।याद दिला दें कि कार्तिक और सारा की रिलेशनशिप की खबरें तब तेज हुई थीं, जब दोनों "लव आज कल" में साथ नजर आए थे।


सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन


सोशल मीडिया यूजर्स कार्तिक और सारा के इन फोटोज पर मिक्स रिएक्शन्स दे रहे हैं। सार्तिक के फैन्स दोनों को साथ देखकर काफी खुश हैं और चाह रहे हैं कि इन दोनों फिर से एक साथ आ जाना चाहिए। वहीं कुछ का कहना है कि ये दोनों बतौर दोस्त ही अच्छे हैं। वहीं कुछ ने कृति को कार्तिक के लिए और शुभमन को सारा के लिए बेस्ट बताया है। सोशल मीडिया यूजर्स कार्तिक-सारा की इन फोटोज के बारे में जानना चाह रहे हैं। वहीं कुछ ने कमेंट्स किए हैं कि दोनों एक बार फिर रिलेशनशिप में आ गए हैं।

कार्तिक आर्यन और सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स


गौरतलब है कि भूल भुलैया 2 के चलते कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस सेवियर कहा जा रहा है। कार्तिक के खाते में कई फिल्में शुमार हैं, जिनके लिए फैन्स एक्साइटिड हैं। आने वाले वक्त में  कैप्टन इंडिया, शहजादा, सत्यप्रेम की कथा, लुका छुपी  2 और निर्देशक कबीर खान के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे।  बात सारा अली खान की करें तो वो आखिरी बार  फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थीं। सारा जल्दी ही विकी कौशल के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी, जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। वहीं वो विक्रांत मैसी के साथ भी फिल्म में जलवा बिखेरेंगी। इनके अलावा, सारा की अपकमिंग लिस्ट में 'ऐ वतन मेरे वतन' भी शामिल है।

Share this story