मेरठ की मिस बिकनी इंडिया Archana Gautam बिग बॉस-16 के फाइनल राउंड तक, मेरठ की गलियों में वोट मांग रहे अर्चना गौतम के पिता

Big Boss 16: मेरठ की अर्चना गौतम बिग बॉस-16 (Archana Gautam Bigg Boss) के फाइनल राउंड में पहुंचने से पहले ग्लैमर और राजनीति की दुनिया में कई किरदार निभा चुकी हैं। मिस बिकनी इंडिया के खिताब से नवाजी जा चुकीं अर्चना ने हस्तिनापुर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा। यह बात और है कि चुनाव में उन्हें कामयाबी नहीं मिली लेकिन अब उनके पिता गौतम बुद्ध मेरठ की गलियों एक बार फिर बेटी के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं। अर्चना के फैंस ने भी भी जगह-जगह 'वोट फॉर अर्चना' के पोस्टर और बैनर लगाए हैं। अर्चना के पक्ष में सोशल मीडिया कैंपेन भी चल रही है।
उधर, बिग बॉस में अर्चना के डॉयलाग काफी मशहूर हो रहे हैं। 'आप दूध की धुली हो हम क्या कोल्डड्रिंक के धुले हैं।' 'मेरठ की हूं मोर बना दूंगी।' जैसे डॉयलाग काफी मशहूर हुए हैं। अर्चना के पिता का कहना है कि मेरी बेटी शो में सबसे हिट कंटेस्टेंट है, वो जीतेगी भी। वह मेरठ की गली-गली में जा रहे हैं। वह कहते हैं कि जीत चाहे हार जो भी हो। अर्चना की परफार्मेंस ने दिल जीत लिया है। मेरठ की बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। वे कला के क्षेत्र में भी कमाल कर रही हैं।
उनका कहना है कि वह अपनी बेटी को सलाह देंगे कि राजनीति में होने के साथ ही उसे शो से पहचान मिली है। उसे कला के क्षेत्र में ध्यान देना चाहिए। कला का रुतबा हमेशा कायम रहता है। बता दें कि अर्चना गौतम मिस यूपी 2014 रह चुकी हैं। वह 2018 में मिस बिकनी इंडिया भी रह चुकी हैं। मलेशिया में मिस बिकनी वर्ल्ड भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं।