Subi Suresh Passed Away: मलयालम हास्य अभिनेत्री और प्रसिद्ध टीवी होस्ट सुबी सुरेशका निधन, 41 की उम्र में ली अंतिम सांस

Actress Subi Suresh Passed Away: साउथ सिनेमा इंडस्ट्री से आज फिर एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मलयालम हास्य अभिनेत्री और प्रसिद्ध टीवी होस्ट सुबी सुरेश (Subi Suresh) का आज यानी 22 फरवरी को निधन हो गया। महज 41 साल की उम्र में अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सुबी एक चर्चित नाम थीं, उन्होंने तमाम फिल्म में अपने शानदार अभिनय से लोगों को दिल जीता है।
लीवर संबंधी बीमारियों से पीड़ित थीं सुबी
लोकप्रिय मलयालम अभिनेत्री सुबी सुरेश (Subi Suresh death) के निधन की जानकारी उनके परिवार द्वारा दी गई है। बता दें कि कथित तौर पर सुबी कुछ टाइम से लीवर संबंधी बीमारियों से पीड़ित थीं और उनका इलाज भी चल रहा था। 41 वर्ष की उम्र में सुबी ने अंतिम सांस ली।
‘सिनेमाला’ से बटोरी सुर्खियां
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मिमिक्री से सुबी सुरेश ने अपना सफर शुरू किया था। साथ ही सुबी ने अपने कॉमेडी शो ‘सिनेमाला’ से सुर्खियां बटोरी थी। इसके साथ ही सुबी सुरेश ने टीवी शो में कई तरह के रोल भी प्ले किए है। साथ ही उन्होंने हमेशा ही अपने अभिनय से लोगों के दिल को जीता हैं।
मलयालम फिल्मों में मिली अहम भूमिकाएं
इतना ही नहीं बल्कि सुबी को बच्चों के शो ‘कुट्टी पट्टालम’ में भी देखा जा चुका है। सुबी की लोकप्रियता के कारण उन्हें मलयालम फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं मिली है। इसके साथ ही सुबी को ‘हैप्पी हसबैंड्स’, और ‘कंकनासिम्हासनम’ जैसी फिल्मों में कॉमेडी रोल के लिए भी जाना जाता है।
लोगों के बीच प्रसिद्ध थी सुबी
अपनी चुलबुली भूमिकाओं और डायलॉग डिलीवरी के लिए सुबी हमेशा से ही लोगों के बीच प्रसिद्ध थी। साथ ही उन्होंने छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी प्रतिभा के दम लोगों का दिल जीता है। सुबी को लाखों लोग फॉलों करते हैं और उनके जाने से सभी सदमे में हैं। साथ ही सभी सुबी के निधन पर शोक जता रहे हैं।