Bholaa Trailer:अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भोला' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, धमाकेदार एक्शन देख खड़े हाेंगे दर्शकों के रोंगटे

इंतजार खत्म, दो टीजर के बाद आखिरकार अजय देवगन (Ajay Devgan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भोला' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज (Bholaa Trailer Out) हो गया है। बता दें, अजय देवगन के निर्देशन में बनी यह फिल्म तमिल की सुपरहिट 'कैथी' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इसमें अजय के अलावा तब्बू, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 'दृश्यम' की ही तरह इस फिल्म में भी तब्बू एक पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखाई दे रही हैं। लेकिन, अजय देवगन एक अनदेखा अवतार में नजर आ रहे हैं। अजय देवगन का यह धमाकेदार अवतार देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। आइए जानते हैं फिल्म के ट्रेलर के बारे में....
Ladaiyaan hauslon se jeeti jaati hai, sankhyan, bal aur hathiyaaron se nahi.https://t.co/Wh1KLI2evZ#BholaaTrailerOutNow #BholaaInIMAX3D #BholaaOn30thMarch#Tabu #VineetKumar @imsanjaimishra @raogajraj #DeepakDobriyal pic.twitter.com/mVOrkcUmBc
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 6, 2023