KL Rahul and Athiya Shetty Wedding: संगीत सेरेमनी से अथिया-राहुल का वीडियो लीक! 'मुझसे शादी करोगी' सॉन्ग पर लगाए ठुमके

KL Rahul and Athiya Shetty Wedding: अथिया शेट्टी और केएल राहुल लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद आज शादी के बंधन में बंध रहे हैं। सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले (जहान) में शादी और अन्य रीति-रिवाज हो रहे हैं। मेहमानों को साथ में मोबाइल या कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं है लेकिन पापाराजी के जरिए फंक्शन झलकियां सामने आ रही हैं, इसी क्रम में संगीत सेरेमनी का एक बहुत खास वीडियो सामने आया है।
'मुझसे शादी करोगी' पर थिरके अथिया-केएल राहुल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अथिया शेट्टी और केएल राहुल की झलक देखी जा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने केएल राहुल ने इस खास मौके पर 'मुझसे शादी करोगी' गाने पर डांस किया। अथिया शेट्टी भी उनके साथ इस गाने पर थिरकती नजर आईं। फंक्शन में पुराने गानों की बजाए नए और 20s के गानों को प्ले किया गया।
संगीत सेरिमनी में प्ले किए गए ये सुपरहिट गाने
संगीत सेरेमनी में 'हम्मा हम्मा' और 'बेशर्म रंग' जैसे गाने प्ले किए गए। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का यह गाना इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है। केएल राहुल के 'जुम्मा चुम्मा' सॉन्ग पर परफॉर्म करने की खबर सामने आई है। बता दें कि शादी के पहले आज ही अथिया शेट्टी और केएल राहुल की हल्दी सेरेमनी हो रही है जिसकी तस्वीरें जल्द ही सामने आ सकती हैं।
#AthiyaShetty and #KLRahul shook their legs for Mujse Shadi Karogi ahead their marriage today.!😍❤️❤️@BeingSalmanKhan @KicchaSudeeppic.twitter.com/Qeae44ul6x
— Kiccha Salman Fans Club ® (@KSSKFans) January 23, 2023
अजय देवगन ने किया विश, ऐसा होगा शादी का मेन्यू
शादी को पूरी तरह से भारतीय फील देने की कोशिश की जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मेहमानों को पारंपरिक अंदाज में केले के पत्ते पर खाना परोसा जाएगा और फीस्ट में ज्यादातर साउथ इंडियन डिशेज को ही शामिल किया गया है। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिए अथिया शेट्टी और केएल राहुल को शुभकामनाएं दी हैं।