Urfi Javed: एयरपोर्ट पर साड़ी पहन पोज दे रही थीं उर्फी जावेद, तभी खिसका पल्लू और फिर...

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) का हर लुक वायरल हो जाता है। चाहे वो वेस्टर्न आउटफिट पहने या फिर इंडियन आउटफिट में हों, हर किसी को वह कुछ अलग टच देती हैं। शनिवार को उर्फी जावेद को एक बार फिर से मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया जहां पपराजी ने उनकी तस्वीरें क्लिक कीं। इस दौरान उर्फी साड़ी पहने नजर आईं। वह बड़ी मुश्किल से अपनी साड़ी संभालती दिखीं। बोल्ड ब्लाउज में उर्फी गॉर्जियस लग रही थीं।
पल्लू संभालती दिखीं उर्फी
लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद ने लाइट पिंक और ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी। उन्होंने ऑरेंज कलर का डिप नेक ब्लाउज मैचिंग किया। कार से उतरते ही उर्फी ने सबसे पहले पपराजी को पिज्जा बांटे। इसके बाद उन्होंने अपनी तस्वीरें क्लिक कराईं। हवा चलने से उर्फी की साड़ी का पल्लू बार-बार नीचे गिरता है जिसे वो संभालती दिखीं।
स्टाफ ने संभाली साड़ी
आगे बढ़ते हुए वह एयरपोर्ट के इंट्रेस तक आती हैं। वहां बैकलेस ब्लाउज में वह पोज दे रही थीं। उर्फी की साड़ी जब बार-बार खिसक रही होती है तभी उनकी स्टाफ आती हैं और उनकी मदद करती हैं। इसी साड़ी में उर्फी ने इंस्टा स्टरी पर भी तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘भले ही फ्लाइट मिस हो जाऊं लेकिन मेकअप से मुझे प्यार है।‘
यूजर्स के कमेंट्स
उर्फी के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘पहले मैंने सोचा कि ये इसे हुआ क्या लेकिन फिर वीडियो के बीच में लगा ये कभी सुधरेगी नहीं।‘ एक ने कमेंट किया, ‘शायद उन्हें सेफ्टी पिन्स के बारे में नहीं बताया।‘ एक अन्य ने लिखा, ‘मुझे लगा ही था साड़ी मे झोल है। गिराया ना पल्लू।‘ एक ने कहा, ‘जानबूझकर पल्लू गिरा रही है।‘ एक ने कहा, ‘सेफ्टी पिन की तो इसने ड्रेस ही बना ली।‘