Taapsee Pannu पैपराजी पर भड़कीं, कैमरे के सामने कही ऐसी बात

Taapsee Pannu got angry at the paparazzi, said such a thing in front of the camera

Taapsee Pannu Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. वो अपनी फिल्मों को लेकर खबरों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बीच वो अपने रवैये के कारण भी लोगों की नजरों में आ रही हैं. उनके वीडियोज पैपराजी से बात करते हुए वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज में वो पैपराजी से जिस तरीके से बात करती नजर आ रही हैं, वो तरीका सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.एक बार फिर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो काफी पैपराजी पर काफी गुस्सा होती नजर आ रही हैं.

तापसी का वीडियो हुआ वायरल

अक्सर वायरल हो रहे वीडियोज में तापसी और पैपराजी के बीच काफी खटपट देखी जा रही है. कभी वह पैपराजी को कभी फटकार लगाती नजर आती हैं, तो कभी प्यार से बात करते हुए. अब उनका एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह पैपराजी पर नाराजगी जताते हुए दिख रही हैं. वीडियो में उन्हें पैपराजी को फोटो क्लिक करने से मना करते हुए देखा जा सकता है. वह पैपराजी से चिढ़ते हुए जबरदस्ती फोटो खींचने से मना करती हैं.
 

तापसी को आया गुस्सा

तापसी पन्नू का एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तापसी एक बिल्डिंग से बाहर निकलती हैं और पैपराजी उनकी तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए उनके आसपास आना शुरू हो जाते हैं. पैपराजी को ऐसा करता देख वह कहती हैं, 'हे भगवान, हे भगवान, अटैक मत करो मेरे पर. फिर बोलते हो कि चिल्लाती है.' जब वह अपनी कार की तरफ जाने लगती हैं. पैपराजी भी उनके पीछे-पीछे चल दिए और जैसे ही वह अपनी कार में बैठने गई पैपराजी उन्हें दोबारा पोज देने के लिए कहने लगे. इस पर वह भड़क गईं और तापसी ने सिर हिलाते कहा, 'ऐसा मत करो, ऐसा मत करो.'

तापसी की फिल्में

वहीं तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार फिल्म 'दोबारा' में देखा गया. एकता कपूर द्वारा निर्मित, यह फिल्म एक स्पेनिश थ्रिलर फिल्म मिराज का हिंदी रीमेक थी. फिल्म पिछले महीने रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. तापसी पन्नू जल्द ही शाहरुख खान के साथ 'डंकी' में नजर आने वाली हैं.

Share this story