Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल ने समंदर किनारे ढाया कहर, लाल ड्रेस में अदाएं दिखाकर बढ़ाया इंस्टाग्राम का पारा

अभिनेत्री व सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं, जिन्हें फैन्स पसंद करते हैं। इन दिनों शहनाज गिल अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो मून राइज को लेकर चर्चा में हैं। जिस में वो गुरु रंधावा के साथ नजर आ रही हैं। इस बीच शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस में वो बोल्ड अंदाज से इंस्टाग्राम का पारा बढ़ाती नजर आ रही हैं। फैन्स को उनका ये वीडियो पसंद आ रहा है।
कैसा है शहनाज गिल का वीडियो
शहनाज गिल ने बीते दिन इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में शहनाज गिल लाल रंग का गाउन पहने दिख रही हैं और उनका फोटोशूट हो रहा है। फोटोशूट के लिए शहनाज गिल अलग अलग एक्सप्रेशन्स दे रही हैं। इस वीडियो में शहनाज गिल को सिजलिंग अंदाज नजर आ रहा है और वो कहर ढाती दिख रही हैं। वीडियो के एक हिस्से में शहनाज गिल, समंदर किनारे नजर आरही हैं और अदाओं से दिल जीत रही हैं।
Soha Ali Khan Photo: सोहा अली खान ने शेयर की बाथटब की फोटो, बेटी को किस करते हुए मस्ती
आज का मूड.......
बता दें कि शहनाज गिल हाल ही में गुरु रंधावा के साथ मून राइज गाने में नजर आई थी। वहीं इस वीडियो में भी शहनाज ने उस ही गाने का इस्तेमाल किया है। शहनाज गिल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'आज का मूड।' वीडियो को शहनाज गिल के फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में प्यार लुटा रहे हैं। शहनाज गिल के फोटोज-वीडियोज अक्सर वायरल होते हैं।
सिडनाज फॉरएवर...
गौरतलब है कि बिग बॉस के बाद शहनाज गिल को बड़े स्तर पर फेम मिला था। शो में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थीं। शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को फैन्स प्यार से आज भी सिडनाज कहते हैं। भले ही सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन आज भी सोशल मीडिया पर शहनाज और सिद्धार्थ का नाम साथ ही लिया जाता है। शहनाज गिल भी अक्सर सिद्धार्थ को याद करती रहती हैं।