प्रोड्यूसर Kamal Mishra हुए गिरफ्तार, पत्नी Yasmin ने दूसरी औरत के साथ था पकड़ा, प्रोड्यूसर ने मारी थी कार से टक्कर

Producer Kamal Mishra arrested, wife Yasmin was caught with another woman, producer hit her with car
 

फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा (Kamal Kishore Mishra) के खिलाफ पत्नी यास्मीन (Yasmin) को अपनी कार से कथित तौर पर टक्कर मारने के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कमल मिश्रा की पत्नी ने उन्हें एक अन्य मॉडल के साथ कथित तौर पर कार में रोमांस करते देखा था। वहीं जब यास्मीन ने कमल से बात करने की कोशिश की तो प्रोड्यूस ने उन्हें धक्का देकर अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी। जिससे वो घायल हो गईं। पुलिस ने यास्मीन की शिकायत के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली थी और अब कमल किशोर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उपनगर अंधेरी (पश्चिम) में एक आवासीय भवन के पार्किंग क्षेत्र में 19 अक्टूबर को हुई इस घटना में मिश्रा की पत्नी घायल हो गयी थी। अंबोली थाने के अधिकारी के मुताबिक, फिल्म निर्माता की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद प्रोड्यूस को गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या है पूरा मामला


'शर्मा जी की लग गई', 'देहाती डिस्को', 'खली बली' सहित कई फिल्मों के निर्माता कमल किशोर मिश्रा पर फिल्मों और सीरियल की अभिनेत्री यास्मीन ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 9 साल पहले यास्मीन से शादी की थी और अब किसी दूसरी मॉडल के साथ रिलेशनशिप में हैं।  यास्मीन का कहना है कि एक दिन जब वह अपने पति कमल किशोर मिश्रा के घर गईं तो देखा कि वह अपनी गाड़ी में बैठकर मॉडल आयशा सुप्रिया मेमन के साथ रोमांस कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यास्मी ने कहा,'मैंने उनकी गाड़ी का शीशा खटखटाया और कहा कि आप थोड़ी देर के लिए बाहर निकलें आप से मुझे कुछ बात करनी है। उन्होंने तेजी से गाड़ी घुमाई जो मेरे पैर को जख्मी कर गई फिर मैं गिर गई और मेरे सिर में चोट लगी, सिर फट गया, उस पे तीन टांके लगे। मुझे देखते ही उन्होंने गाड़ी मुझपर चढ़ाने की कोशिश की।'

मॉडल आयशा संग की शादी


यास्मीन का कहना है कि कमल किशोर मिश्रा ने थोड़ी सी भी इंसानियत नहीं दिखाई और गाड़ी से उतर कर देखा तक नहीं कि मैं जिंदा हूं या मर गई। हमारा 9 साल का रिश्ता है लेकिन उस इंसान ने 9 सेकन्ड भी मेरे बारे में नहीं सोचा।  यास्मीन ने कमल पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा, 'कमल किशोर मिश्रा नई- नई लड़कियों को अपनी मोहब्ब्त के जाल में फंसाते हैं, उन्हें अपनी दौलत के बारे के बताते हैं, लड़कियों के लिए खूब शॉपिंग करते हैं। इस तरह कई लड़कियों की जिंदगी उन्होंने खराब कर दी है। मेरे पास सबूत है कि आएशा सुप्रिया ने 6 मार्च को कमल किशोर मिश्रा से चारदीवारी के अंदर शादी की है। आएशा और कमल पति पत्नी के रूप में साथ मे रहने लगे और मुझे मारकर घर से बाहर कर दिया। उन्होंने मुझे "तलाक तलाक तलाक" कहकर मुझसे कहा कि तुम जाओ यहां से।'


कमल किशोर दे रहे हैं धमकी


किशोर संग अपनी पहली मुलाकात पर यास्मीन ने कहा, 'एक भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान मेरी उनसे मुलाकात हुई। वह मुझसे कुंवारे मर्द के रूप में मिले और मैं भी उनके झांसे में आ गई। उन्होंने मुझसे कहा कि वह हमसे बेहद प्यार करते हैं मैंने कहा कि हम लिव इन मे रह लेते हैं मगर उन्होंने शादी करने की जिद पकड़ी। 5 नवम्बर 2013 से सिलसिला चला और 20 फरवरी 2014 को कमल किशोर निश्रा ने मुस्लिम बनकर मुझसे मुस्लिम रीतिरिवाजों से शादी की।

मेरे पास निकाहनामा भी मौजूद है। बांद्रा कोर्ट में जिस वकील ने हम दोनों की शादी करवाई थी, वह एडवोकेट आज भी जिंदा है जो सबूत है इस शादी का। कमल किशोर मिश्रा ने मुझसे कहा कि तुम सिर्फ मुझसे शादी कर लो, मैं तुम्हारे बच्चों की सभी जरूरतें जिंदगी भर पूरी करूंगा।  हद तो यह है कि मेरे पति धमकियां भी दे रहे हैं। मुझे और मेरी बेटी को बुरे अंजाम की धमकी दी जा रही है।'


 

Share this story