Priyanka Chopra Pregnancy: बेटी मालती के पहले बर्थडे के बाद प्रियंका चोपड़ा का बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों चुना था सरोगेसी का रास्ता

Priyanka Chopra Daughter Malti Marie: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) एक साल की हो गई हैं. मालती के पहले बर्थडे के बाद प्रियंका (Priyanka Chopra Daughter) ने बेटी के साथ ऐसी फोटो डाली है, जिसे देख दुनिया हैरान हो रही है. ब्रिटिश वोग के फोटोशूट में मां-बेटी की जोड़ी ने नेटीजन्स का दिल जीत लिया है. इसी के साथ प्रियंका ने ब्रिटिश वोग को बताया कि आखिर क्यों उन्होंने सरोगेसी का रास्ता चुना था.
प्रियंका चोपड़ा ने इस कारण से सेरोगेसी को चुना
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Daughter Birth) ने हाल ही में ब्रिटिश वोग से बातचीत की है. एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर उन्होंने और निक जोनस ने बेबी के लिए सरोगेसी को क्यों चुना था. प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'उन्हें मेडिकल इश्यूज हैं', जिसका मतलब यह है कि वह खुद से बच्चे को जन्म नहीं दे सकती हैं.
प्रियंका (Priyanka Chopra On Surrogacy) ने सरोगेसी पर बात करते हुए कहा- 'ये जरूरी था, अगर हम बच्चे का सोचे तो सरोगेसी से ही बच्चा करें. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे ये मौका मिला. हम अपनी सरोगेट के बहुत थैंकफुल हैं, जिसने 6 महीनों तक हमारे अनमोल गिफ्ट का ध्यान रखा.'
एक साल की हुईं मालती मैरी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Chopra and Nick Jonas Daughter) की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस एक साल की हो गई हैं. मालती ने साल 2022 की जनवरी में जन्म लिया था. प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही रिचर्ड मैडेन के साथ रुसो ब्रदर्स और सैम ह्यूमन के साथ लव अगेन में दिखाई देंगी.