Nysa Devgan: न्यू ईयर पार्टी में जमकर झूमीं नीसा देवगन, ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में दिखीं खूबसूरत

Nysa Devgan danced fiercely at the New Year party, looked beautiful in a black short dress

Nysa Devgan New Year Party: अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन अपनी हॉट और सिजिलिंग लुक से सुखियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर नीसा की तस्वीरें आए दिन सामने आती हैं। न्यू ईयर का स्वागत उन्होंने दुबई में किया जहां उनके साथ उनके दोस्त भी थे। न्यू ईयर पार्टी में नीसा, ओरहान अवंत्रमणि, अहान शेट्टी, वेदांत महाजन, तानिया श्रॉफ और अन्य लोग नजर आए। ओरहान उर्फ ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की कई अनसीन तस्वीरें पोस्ट की हैं।

दोस्तों के गैंग के साथ नीसा


साझा किए किए गए एक वीडियो में नीसा, ओरहान और उनके दोस्तों का गैंग ब्लैक एसयूवी में बैठकर दुबई नाइटक्लब पहुंचता है। न्यू ईयर इवनिंग में ज्यादातर लोगों ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है। नीसा इस मौके पर शॉर्ट ब्लैक कलर की ड्रेस में खूबसूरत दिखीं। ड्रेस के सामने सिल्वर कलर का स्ट्रैप लगा है। कार में बैठने से पहले वह लेदर का जैकेट पहने होती हैं लेकिन जब वह क्लब में जाती हैं तो अपना जैकेट उतार देती हैं।

एंजॉय करती दिखीं नीसा


नीसा और उनके दोस्त ड्रिंक, डांस और एंजॉय करते नजर आते हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए ओरहान ने कैप्शन में लिखा, ‘सभी अच्छी चीजों का अंत क्यों होना चाहिए।‘ वीडियो पर वेदांत महाजन ने कमेंट किया, ‘रील्स का राजा।‘ अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल लिखती हैं, ‘तुम सभी ऑब्सेस्ड हो।‘

न्यू ईयर पार्टी में जमकर झूमीं नीसा देवगन, ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में दिखीं खूबसूरत


पढ़ाई कर रही हैं नीसा


नीसा इस वक्त स्विट्जरलैंड में पढ़ाई कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने सिंगापुर से स्कूलिंग की। नीसा को एक्टिंग में इंटरेस्ट के सवाल पर अजय और काजोल अपने कई इंटरव्यू मे कह चुके हैं कि अभी वो पढ़ाई पर ध्यान दे रही है। अगर वो इंडस्ट्री में आना चाहती है तो वो उसका सपोर्ट करेंगे। 
 

Share this story