Malaika: शो में इमोशनल हुईं मलाइका, बोलीं- एक्सीडेंट के वक्त अरबाज ने दिया साथ

Malaika: शो में इमोशनल हुईं मलाइका, बोलीं- एक्सीडेंट के वक्त अरबाज ने दिया साथ

Malaika Arora Show: मलाइका अरोड़ा का मोस्ट अवेटेड शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ रिलीज हो गया है. इसी के साथ फैंस का इंतजार भी खत्म हुआ. शो की शुरुआत एक्ट्रेस ने अपना इंट्रो देते हुए की. उन्होंने अपना परिचय देते हुए कहा, ‘मलाइका नाम का मतलब होता है एंजल. मैं एंजल नहीं हूं. मैं डिजायर वुमन हूं, लोग शायद सही कहते हैं.’ अपने लुक्स के साथ साथ लिंक अप्स को लेकर भी चर्चा में रहने वाली मलाइका ने इस मंच पर एक्स हस्बैंड अरबाज खान (Arbaaz Khan) से जुड़ी कई बातें शेयर कीं और इमोशनल भी हो गईं.

बिकिनी अवतार से शो की शुरुआत करने वाली मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की. साथ ही, अपने कार एक्सीडेंट का वो किस्सा शेयर किया जब उन्हें लगा था कि वो नहीं बचेंगी. लेकिन होश आने के बाद उन्होंने फैसला लिया कि अपनी जिंदगी को और भी खुलकर जीना शुरू करेंगी.

‘मैंने हर एक्सीडेंट से कुछ सीखा है’


मलाइका ने आगे कहा, ‘मेरी लाइफ में कई एक्सीडेंट्स हुए हैं, पिछला वाला कार में था. हर एक्सीडेंट ने मुझे कुछ न कुछ सिखाया है.’ यही नहीं उन्होंने तलाक पर बात करते हुए फराह खान से कहा कि ‘तलाक के फैसले में उन्हें अपने बेटे अरहान से पूरा सपोर्ट मिला.’ इसके आगे वो बोलीं कि उन्होंने अपनी लाइफ में हमेशी सही फैसले लिए हैं. इतना बोलते ही मलाइका रो पड़ीं. तो वहीं, इमोशनल माहौल को ठंडा करने के लिए फराह ने कहा ‘तुम तो रोते हुए भी खूबसूरत लगती हो.’


‘लगा था अब बेटे से नहीं मिल पाउंगी’


एक्सीडेंट पर बात करते हुए आगे एक्ट्रेस ने कहा कि उस वक्त मुझे ऐसा लगा कि मैं अब अपने बेटे को कभी नहीं देख पाउंगी. मैं गई. लेकिन, कुछ घंटों बाद होश आया, कुछ देर के लिए दिखना भी बंद हो गया था. मुझे अस्पताल ले जाया गया, मेरी सर्जरी हुई. उसके बाद आंख खुलने के बाद जो पहला इंसान मेरे सामने था वो था अरबाज. कुछ देर के लिए मुझे लगा मैं अपने अतीत में वापस चली गई हूं. उस वक्त अरबाज जिस तरह मेरे साथ थे. वो चीज मेरे दिल तक पहुंची.

Share this story