Katrina Kaif और Vicky Kaushal की राजस्थान से लेटेस्ट तस्वीरें, ऐसे बिता रहे छुट्टियां

कटरीना कैफ और विकी कौशल इस वक्त राजस्थान में हैं जहां वो अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले वह राजस्थान पहुंचे। कटरीना और विकी कौशल हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट हुए थे। अब उन्होंने वहां से कई तस्वीरें शेयर की हैं। शुक्रवार को विकी ने कई तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें वो कटरीना के साथ नजर आए। प्रकृति के बीच दोनों क्वालिटी टाइम बिताते दिखे हैं। वो सनसेट में डेट नाइट एंजॉय कर रहे हैं।
यूजर्स ने बताया क्यूट कपल
विकी कौशल और कटरीना कैफ ने राजस्थान के पाली जिले के जवाई बांध क्षेत्र में दिन बिताए। विकी ने जो तस्वीरें शेयर कीं उसमें वह कटरीना कैफ के साथ सेल्फी ले रहे हैं। दोनों ने सनग्लासेस लगाए हुए हैं और विंटर कपड़ों में हैं। एक तस्वीर में उन्होंने नेचर की झलक दिखाई। एक अन्य तस्वीर में सनसेट एंजॉय कर रहे हैं। एक फोटो में विकी अकेले नजर आ रहे हैं। विकी ने कैप्शन में लिखा, ‘खम्मा घण।‘
एक फैन ने उनकी फोटो पर लिखा, ‘क्यूट कपल।‘ एक ने कहा, ‘स्वागत है आपका जवाई बांध क्षेत्र में।‘ एक ने कहा, ‘सबसे अच्छी फोटो लास्ट वाली है जिसमें आप शर्टलेस हैं।‘
इससे पहले कटरीना ने भी विकी के साथ राजस्थान से तस्वीरें शेयर की थीं। कटरीना ने जंगल सफारी की कई फोटो पोस्ट की जिसमें जानवर दिखाई दिए।
क्रिसमस पर दी पार्टी
परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद विकी और कटरीना राजस्थान छुट्टियां बिताने के लिए रवाना हो गए। उन्होंने मुंबई में करीबी दोस्तों और परिवार के लिए पजामा पार्टी रखी थी। कटरीना ने फैन्स के लिए फोटो भी पोस्ट की। जिसमें विकी कौशल के साथ शाम कौशल, वीना, सनी कौशल और इसाबेल कैफ ने साथ में पोज दिया।