Disha Patni: ब्लैक आउटफिट में दिशा पाटनी का बोल्ड लुक, टाइगर श्रॉफ की बहन ने किया कमेंट

Disha Patni's bold look in black outfit, Tiger Shroff's sister commented

दिशा पाटनी अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक से सोशल मीडिया पर कहर ढाती दिखती हैं। अपनी फिल्मों से ज्यादा वह अपने पोस्ट से चर्चा में रहती हैं। गुरुवार को उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह स्टनिंग लुक में दिखीं। दिशा ऑल ब्लैक लुक में हैं। उन्होंने बॉडी हगिंग लेसी कॉरसेट टॉप पहना है। इसके साथ उन्होंने थाई-हाई स्लिट्स स्कर्ट मैच किया। पोस्ट पर फैन्स ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। इसके साथ टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी कमेंट किया है।

इवेंट में दिया धांसू परफॉर्मेंस
दिशा का यह लुक उनके एक इवेंट के लिए है। दिशा ने हॉकी वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में इसी आउटफिट में अपना धांसू परफॉर्मेंस दिया। वह अपने इस लुक से इंटरनेट का पारा बढ़ाती हुई दिखती हैं। उन्होंने ब्लैक आउटफिट के साथ डायमंड ईयररिंग्स पहने हैं। बालों को उन्होंने कर्ली रखा है और स्मोकी आइज किया है। वीडियो में दिशा मेकअप करती दिखती हैं तो कभी वह फोटोशूट के लिए पोज दे रही होती हैं। उन्होंने कैप्शन में ब्लैक हार्ट का इमोजी बनाया। उनके इस वडियो पर कृष्णा ने कमेंट किया, Damn, Ginaaa.
 

डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में दिशा
टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद भी उनकी बहन कृष्णा से दिशा पाटनी की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। इस वक्त दिशा का नाम मॉडल एलेक्जेंडर के साथ जोड़ा रहा है। दोनों को डिनर डेट से लेकर एयरपोर्ट तक पर साथ देखा जा रहा है। अभी तक दिशा ने अपने रिश्ते को ना तो कन्फर्म किया है और ना ही इससे इनकार किया है।

पाइपलाइन में कई फिल्में
दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार एक विलेन रिटर्न्स में नजर आई थीं। फिल्म जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया ने मुख्य भूमिकाएं कीं। दिशा की आने वाली फिल्में योद्धा, प्रोजेक्ट और सूर्या 42 है।
 

Share this story