Bipasha Basu: बिपाशा बसु के पास नहीं काम फिर भी करती हैं करोड़ों की कमाई, देखें कैसे जीती हैं इतनी लग्जरी लाइफ

Bipasha Basu does not have any work, still earns crores, see how she lives such a luxurious life

 Bipasha Basu does not have any work still earns crores । बिपाशा बसु (Bipasha Basu)  आज अपना 43 वां जन्मदिन मना रही हैं। नो एंट्री एक्ट्रेस का जन्म  7 जनवरी, 1979 को नई दिल्ली में हुआ था । बिपाशा बीते साल ही मां बनी हैं ।  उन्होंने अपनी पहली बेटी को जन्म दिया है।

हालांकि मां बनने के काफी पहले से वो किसी नई फिल्म में नज़र नहीं आई हैं । वे आखिरी बार 2015 में आई फिल्म सस्पेंस, हॉरर मूवी 'अलोन' में दिखाई दीं थीं । बिपाशा बसु नई फिल्मों में भले ही नज़र नहीं आ रहीं हैं, लेकिन उनकी कमाई बदस्तूर जारी है। देखें कहा से होती है बिपाशा की इनकम...  

बिपाशा बसु के लीड रोल वाली आखिरी मूवी अलोन थी, इसमें लीड एक्टर करण सिंह ग्रोवर थे।  इस मूवी के दौरान दोनों के बीच प्यार पनपा था, इसके बाद करण - बिपाशा ने अप्रैल 2016 में शादी की थी।

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर दोनों ही बॉलीवुड एक्टर हैं, दोनों ने दो अलोन के अलावा हेट स्टोरी में भी काम किया है।   बिपाशा  जहां  एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं, वहीं करण का एक्टिंग ग्राफ बहुत ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो बिपाशा बसु कमाई के मामले में अपने पति से कहीं आगे हैं, उनकी नेटवर्थ तकरीबन 15 मिलियन डॉलर ( करीब 110 करोड़ रुपए) है। वहीं  उनके पति करण सिंह ग्रोवर की कमाई 2 से  ढाई मिलियन डॉलर  हैं।   
 

बिपाशा  फिल्में भले ही नहीं कर रही हों, लेकिन उनकी इनकम के कई सोर्स हैं। वे आज भी कई मल्टी नेशनल कंपनियों के ऐड में दिखाई देतीं हैं। विज्ञापनों के जरिए वो मोटी कमाई करती हैं। 

बिपाशा बसु को आप  रिबॉक, एरिस्ट्रोकेट लगेज, फा डियोड्रेंट ( Reebok, Aristocrat Luggage, Fa Deodorant ), गिली ज्वैलरी, कैडिला शुगर फ्री गोल्ड, हेड एंड शोल्डर शैंपू  ( Gili Jewellery, Cadila Sugar Free Gold, Head & Shoulders Shampoo ) समेत कई कंपनियों के ऐड में देख चुके हैं। ।
 

बिपाशा बसु स्टेज शो, ओपनिंग सेरेमनी जैसे इवेंट में शिरकत करके भी कमाई करती हैं। वे एक शो के लिए 2 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं। बिपाशा सोशल मीडिया पर ब्रांड एडोर्समेंट करके भी कमाई करती हैं।  

बिपाश बसु के पास मुंबई और कोलकाता में  आलीशान घर हैं । उन्होंने कई जगह इवेंस्टमेंट भी किया है, इससे भी उनकी कमाई होती है।  एक्ट्रेस के गैराज़ में पोर्शे, ऑडी7, फॉक्सवैगन बीटल जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं।  

 

Share this story