Ajay Devgan और Kajol की बेटी Nysa Devgan दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए दिखीं, बॉडीकॉन ड्रेस में ग्लैमरस है लुक

Ajay Devgan and Kajol's daughter Neesa Devgan was seen partying with friends, looks glamorous in bodycon dress

अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgn) सोशल मीडिया स्टार हैं। वैसे तो अजय और काजोल अपने बच्चों को मीडिया से दूर ही रखते हैं लेकिन जब भी उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर आते हैं वायरल हो जाती हैं। नीसा को अक्सर पार्टीज करते हुए देखा जाता है। एक बार फिर से उनकी पार्टीज की फोटोज छा  गई हैं। नीसा अपने दोस्तों के साथ एंजॉय कर रही हैं। ब्लैक ड्रेस में उनका ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है। 

नीसा का स्टनिंग लुक

नीसा फोटोज में वह अलग-अलग दोस्तों के साथ पोज दे रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का बॉडीकॉन ड्रेस पहना हुआ है। हर फ्रेम में उनका स्टनिंग लुक है। पार्टी में नीसा के दोस्त ओरहान अवत्रमणि हैं। उनके अलावा अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल, अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ भी पार्टी का हिस्सा थीं। नीसा और माहिका बेस्ट फ्रेंड हैं। दोनों को पहले भी साथ में कई बार देखा जा चुका है। तस्वीरों को ओरहान ने शेयर किया।

यूरोप छुट्टियां बिताने गई थीं नीसा

ओरहान और नीसा काफी गहरी बॉन्डिंग शेयर करते हैं जो कि तस्वीरों में दिख भी रहा है। इसी साल जुलाई में वो यूरोप में छुट्टियां बिताने गए थे। उनके साथ उनके दोस्त वेदांत  महाजन भी थे। एम्सटर्डम में ट्रिप के दौरान उनकी मुलाकात जाह्नवी कपूरर और वरुण धवन से हुई वो वहां फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग में बिजी थे।

बेटी के करियर पर क्या बोले अजय देवगन

बेटी के करियर पर क्या बोले अजय देवगन

बता दें कि नीसा इस वक्त स्विट्जरलैंड में ग्लियॉन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से इंटरनेशन हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं। नीसा के बॉलीवुड डेब्यू के सवाल पर अजय देवगन ने कहा था कि अभी वो पढ़ाई पर ध्यान दे रही है। उन्हें नहीं पता कि उसकी रुचि एक्टिंग में है या नहीं। 
 

Share this story