UPTET 2021: पेपर लीक होने के बाद यूपी TET की परीक्षा हुई रद्द, अब एक महीने बाद होगा एग्जाम

UPTET 2021: UP TET exam canceled after paper leak, now exam will be held after a month

UPTET 2021: उत्तर प्रदेश में आज होने वाली UP TET की परीक्षा रद्द कर दी गई है. पेपर लीक होने के चलते एग्जाम को पोस्टपोंड किया गया है. ये एग्जाम दो पारियों में आयोजित होनी थी. इस परीक्षा में करीब 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे. बताया जा रहा है कि अब एक महीने के बाद ये परीक्षा नए सिरे फिर से आयोजित की जाएगी. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Kajol संग उड़ी थी Shahrukh Khan के अफेयर की खबरें, किंग खान ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन

जानकारी के मुताबिक सॉल्वर गैंग से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एसटीएफ इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि व्हाट्सऐप पर पेपर लीक किया गया था. पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा में व्हाट्सएप ग्रुप पर एग्जाम का पेपर वायरल हुआ था, जिसके बाद परीक्षा को रद्द करना पड़ा है. वहीं अब ये एग्जाम एक महीने बाद फिर से होगा. हालांकि एप्लीकेंट्स को इसके लिए फीस दोबारा नहीं देनी पड़ेगी. 

मस्कारा इस तरह लगाएं, इन टिप्स को करें फॉलो


दरअसल एग्जाम से पहले ही पेपर लीक होने की वजह से यूपी टीईटी की परीक्षा रद्द कर दी गई है. ये एग्जाम दो पारियों में होना था. पहली पारी सुबह 10 बजे से साढ़े बारह बजे तक थी. वहीं दूसरी पारी दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी. इस बार यूपी टीईटी के लिए 21,62,287 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.


 

Share this story