UPSESSB TGT Result 2021 : यूपी टीजीटी का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें नतीजे

UPSESSB TGT Result 2021: UP TGT result released, check results like this

UPSESSB TGT Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने ट्रेंड ग्रेजुएट 2021 के सभी 16 विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का पैनल, मेरिट लिस्ट और कटऑफ मेरिट वेबसाइट पर उपलब्ध है। टीजीटी का रिजल्ट जारी होने के साथ ही प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों को 12610 शिक्षक मिलेंगे।

UPPSC: आयोग ने पीसीएस समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं के नियमों में किया ये बड़ा बदलाव

यूपीएसईएसएसबी टीजीटी की परीक्षा 07 व 08 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी। चयन बोर्ड ने हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, संस्कृत और सामाजिक विज्ञान समेत सभी 16 विषयों के नतीजे जारी कर दिए। यूपीएसईएसएसबी टीजीटी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट, मेरिट सूची और कटऑफ ऑफिशियल वेबसाइट upsessb.org पर चेक कर सकते हैं।
बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर के अनुसार सफल अभ्यर्थियों को संस्था की प्रिफ्रेंश का ऑनलाइन विकल्प पेश करने के लिए 29 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। प्रिफ्रेंश ऑनलाइन भरने का लिंक चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपब्ध है।

ICAR Result 2021: रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड, ये है डायरेक्ट लिंक

चयन बोर्ड के मुताबिक इस भर्ती में दिव्यांगजनों को चार फीसदी आरक्षण दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 31 अक्टूबर तक चयन प्रक्रिया पूरा करने का अवसर दिया था। चयन बोर्ड ने एक साल से कम समय में विज्ञान, हिन्दी, संस्कृत, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कला, अंग्रेजी, कृषि, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य, सिलाई, उर्दू, संगीत वादन, संगीत गायन और जीव विज्ञान का फाइनल रिजल्ट घोषित करने का रिकॉर्ड बनाया है।

How to Check UPSESSB TGT Result 2021

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट upsessb.org पर जाएं।
  • अब होम पेज पर यूपी टीजीटी के रिजल्ट का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करके सबमिट करें।
  • अब रिजल्ट आपके सामने ओपन हो जाएगा।

Share this story