UPPSC PCS 2021 Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया प्रीलिम्स का रिजल्ट, Direct Link से करें चेक

वेबसाइटuppsc.up.nic.in में

#UPPSC PCS 2021 Result:: यूपीपीसीएस प्री रिजल्ट उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की 2021 का रिजल्ट आज 1 दिसंबर 2021 को घोषित कर दिया है।  परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी यूपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  uppsc.up.nic.in में विजिट करके अपना परीक्षा प्रमाण चेक कर सकते हैं। 

बिहार के पटना में शादी में हर्ष फायरिंग में पार्षद पत्नी की हुई मौत

बता दें कि पीसीएस प्री की परीक्षा में इस बार कुल कुल 3 लाख 21 हजार 273 अभ्यर्थी   शामिल हुए थे।  जिसमें से 7688 सफल घोषित किए गए हैं |वही पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए6 लाख 91 हजार 576 ने आवेदन किया था। बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के कुल 678 पदों पर भर्ती निकाली हैं वह सफल होने वाले 7628 अभ्यर्थी अब मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे। 

दरोगा की परीक्षा में FAIL, कड़ी मेहनत से की तैयारी और बन गए IPS

इसके लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। 23 अक्टूबर यूपी के 31 जिलों के 1505 केंद्रों पर आयोजित हुई थी यह जानकारी यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने दी है बता दें कि सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी के 16 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जानी है ऐसे में इन पदों के लिए 296 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है |

Direct Link से करें चेक


एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर अपना स्कोर देख सकते हैं. 

Share this story