शारदा विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री ने शरू की मुहीम, जानिए मुहीम में क्या है?

Sharda University started the Department of Public Health Dentistry campaign, know what is in the campaign

Sharda University News: शारदा विश्वविद्यालय (Sharda University)  के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री,  स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज व शारदा वेलफेयर फाउंडेशन (Sharda Welfare Foundation)  ने एक मुहीम  शुरू करी है। जिसके तहत वह हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस को मनाते है। हर साल यह कार्यक्रम छात्राएं  जो किसी एनजीओ , स्कूल अथवा गांव से जुड़ी होती है उनके बीच मनाया जाता है । पर इस वर्ष कोविड 19 के कारण व सरकार के द्वारा बताए गए नियमो का पालन करते हुए ऑनलाइन वर्चुअल प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया गया।

मल्लिका शेरावत ने बिकिनी में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, 45 की उम्र में भी हैं बेहद फिट

 इस कार्यक्रम की विशेष बात यह है कि इस बार डिपार्टमेंट की हेड डॉ स्वाति शर्मा ने झारखंड की एक मान्यता प्राप्त एनजीओ बाल कल्याण संघ के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया। इस एनजीओ के डायरेक्टर श्री संजय मिश्रा ने बताया कि यह संस्था महिला व बाल विकास नीति पर कार्ययत है। महिलाओ को असामाजिक तत्वो से बचाना और उनका पुनर्वास करना उनका वास्तविक लक्ष्य है।

UP Election: जनता दल यूनाइटेड ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 20 उम्मीदवार है शामिल

इसी को ध्यान रख कर डॉ स्वाति शर्मा के निर्देशन में 24 जनवरी को एनजीओ की 9 से 18 वर्ष की कन्याओ को मुख स्वास्थ्य, सही पोषण व सही लाइफस्टाइल के बारे में जानकारी दिलवाई गई। इसके लिए बहुत ही शिक्षित व योग्य महिलायों को आमंत्रित किया गया ।
इसमे डॉ शिल्पी भट्टाचार्य एमबीबीएस एमएस, डॉ अंजलि शर्मा एमबीबीएस एमएस, डॉ स्वाति शर्मा एमडीएस , डॉ सुधीक्षा सिंह एओएल कनाडा शामिल थे। सभी ने अपनी क्वालिफिकेशन के मुताबिक छात्राओ को ज्ञान दिया।

नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा मेडल, 384 लोगों को वीरता पुरस्कार का ऐलान


कार्यक्रम के अंत में बहुत सी बालिकाओ ने अपने प्रशन पूछे व कार्यक्रम की सराहना भी करी। यह कार्यक्रम में श्री पीके गुप्ता चांसलर व डॉ सिद्धार्थ डीन स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज शारदा यूनिवर्सिटी के अति उत्कृष्ट मागदर्शन और डॉ स्वाति शर्मा, डॉ अलंकृता चौधरी, डॉ कुलदीप धनकर, डॉ सौंदर्य की मेहनत से सफल आयोजन किया गया।

Share this story