आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

 

RBI Officer Grade B Final Result: आरबीआई

ऑफिसर ग्रेड बी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी,

यहां करें चेक

आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
RBI Officer Grade B Final Result: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ऑफिसर ग्रेड बी पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट (RBI Officer Grade B Final Result) चेक कर सकते हैं. आरबीआई की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 322 पदों पर भर्तियां होनी है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेड बी के ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए जारी वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2021 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 15 मार्च 2021 तक का समय दिया गया था. वही परीक्षा का आयोजन 6 मार्च 2021 को किया गया जिसके रिजल्ट 13 मार्च 2021 को जारी किए गए थे. सेकंड पेपर का आयोजन मार्च और अप्रैल महीने में हुआ जिससे रिजल्ट 4 मई 2021 को घोषित किए गए. अब इस भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (RBI Officer Grade B Final Result) चेक कर सकते हैं.

डायबिटीज को न करें अनदेखा, शरीर में आ सकती हैं ये 5 गंभीर दिक्‍कतें

कैसे चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- opportunities.rbi.org.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Career with Central Bank के लिंक पर जाएं.
  • अब Current Vacancies के लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां Result of Officers in Grade B (DR) (GEN), (DEPR) and (DSIM) PY-2021 पर क्लिक करें.
  • अब एक पीडीएफ फाइल खुलकर सामने आएगा.
  • इसमें अपने रोल नंबर और नाम की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
  • उम्मीदवार चाहे तो रिजल्ट का वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
  • डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

वैकेंसी डिटेल्स

इस वैकेंसी के तहत कुल 332 पदों पर भर्तियां होनी है. इस परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को रिजर्व बैंक में ऑफिसर ग्रेड बी (जनरल) के 270 पद, ऑफिसर ग्रेड बी (डीईआरपी) के 29 पद और ऑफिसर ग्रेड बी (DSIM) के 23 पदों पर नौकरी दी जाएगी. इस वैकेंसी के डिटेल्स देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

तेजस्वी यादव ने Panchayat Chunav से पहले  महिलाओं को बांटे 500-500 के नोट, JDU ने कसा तंज

सैलरी का विवरण-

जनरल विभाग में ग्रेड बी अफसरों की भर्ती- 270, आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग में ग्रेड बी अफसरों की भर्ती (DEPR)- 29 पद, सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग में ग्रेड बी अफसरों की भर्ती (DSIM)- 23 पद, अधिसूचना में आरबीआई ने कहा है, ‘चयनित उम्मीदवारों को 35150-1750(9)-50900-ईबी-1750 (2) – 54400-2000(4)-62400 (16 years) पे स्केल पर शुरुआती वेतन प्रति माह 35,150 रुपए मिलेगा.

मुंह में 45 लाख का सोना लेकर दुबई से दिल्ली पहुंचे 2 लोग, कस्टम ने दबोचा

Share this story