NEET Topper: नीट के परिणाम जारी, ऋषित अग्रवाल ने 27वी रैंक प्राप्त की, ऋषित कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं

neet result released, rishit agarwal ranks 27th, rishit wants to become a cardiologist

नीट के परिणाम में ताजनगरी के मेधावी होने शानदार प्रदर्शन किया। ऋषित अग्रवाल ने 27वी रैंक प्राप्त की। मूल रूप से छीपीटोला के रहने वाले डॉ अतुल अग्रवाल के पुत्र ऋषित ने नीट में 705 अंक मिले। ऋषित के अनुसार उन्होंने आगरा के कोचिंग संस्थान से तैयारी की थी। ऋषित की मानें तो नीट में सफलता के लिए नियमित पढ़ाई करना और कांसेप्ट को क्लियर करना बेहद जरूरी है।

उनके अनुसार एनसीईआरटी पर फोकस करने से सफलता सुनिश्चित हो जाती है। उनका सपना कार्डियोलॉजिस्ट बनना है। इसके साथ ही वह एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करना चाहते हैं।

UP IPS Transfer: यूपी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे-कहां मिली तैनाती

यूपी के ईशान अग्रवाल स्टेट टॉपर बने हैं।  उत्तर प्रदेश से इस बार 229115 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 219197 स्टूडेंटस परीक्षा में शामिल हुए थे, इनमें से 117316 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया है, जो सभी स्टेट्स में से अधिकतम है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 के नतीजे घोषित कर दिए।

राजस्थान की तनिष्का ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, दिल्ली के वत्स आशीष बतरा को दूसरा स्थान मिला है।टॉप 20 टॉपर्स की बात करें तो इस बार छह उम्मीदवार कर्नाटक से, दो दिल्ली से, महाराष्ट, वेस्ट बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान से और एक एक तेलंगाना, पंजाब और जम्मू कश्मीर से है। 


 

Share this story