JEE Main Result: हापुड़ के जुड़वा भाइयों को जेईई मेन में मिले 100 परसेंटाइल, निपुण ने 100, निकुंज को मिले 99.99 फीसदी अंक

JEE Main Result: Twin brothers of Hapur got 100 percentile in JEE Main, Nipun got 100, Nikunj got 99.99 percent marks

Hapur News:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित आईआईटी मेंस की परीक्षा में मेरठ रोड स्थित संजय विहार निवासी दो जुड़वा भाइयों ने 100 फीसदी अंक पाकर कीर्तिमान रच दिया है। निपुण को परीक्षा में 100 और निकुंज को 99.99 फीसदी (Nipun Goel and Nikunj Goel)  अंक मिले हैं। दोनों भाई मेरठ रोड स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं, जो इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा भी देंगे।


संजय विहार निवासी संजय गोयल के पुत्र पढ़ाई में काफी मेधावी हैं। दो वर्ष पूर्व सीबीएसई के परिणाम में भी दोनों भाइयों ने जिले का नाम रोशन कर दिया था। इस परीक्षा में भी निपुण ने 100 फीसदी और निकुंज ने 99.60 फीसदी (Nipun Goel and Nikunj Goel) अंक प्राप्त किए थे। दोनों भाई इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे।

बहरहाल, इन दिनों जेईई मेंस का परिणाम घोषित हो चुका है। इसमें निपुण गोयल को 100 फीसदी अंक मिले हैं, भौतिक, रसायन, गणित में निपुण ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैंहापुड़। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित आईआईटी मेंस की परीक्षा में मेरठ रोड स्थित संजय विहार निवासी दो जुड़वा भाइयों ने 100 फीसदी अंक पाकर कीर्तिमान रच दिया है। निपुण को परीक्षा में 100 और निकुंज को 99.99 फीसदी अंक मिले हैं। दोनों भाई मेरठ रोड स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं, जो इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा भी देंगे।


संजय विहार निवासी संजय गोयल के पुत्र पढ़ाई में काफी मेधावी हैं। दो वर्ष पूर्व सीबीएसई के परिणाम में भी दोनों भाइयों ने जिले का नाम रोशन कर दिया था। इस परीक्षा में भी निपुण ने 100 फीसदी और निकुंज ने 99.60 फीसदी अंक प्राप्त किए थे। दोनों भाई इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे।

बहरहाल, इन दिनों जेईई मेंस का परिणाम घोषित हो चुका है। इसमें निपुण गोयल को 100 फीसदी अंक मिले हैं, भौतिक, रसायन, गणित में निपुण ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, निकुंज गोयल ने इस परीक्षा में 99.99 फीसदी अंक पाए हैं, विषयों पर गौर करें तो भौतिक में 99.98, रसायन में 99.91, गणित में 100 फीसदी अंक पाए हैं।
दोनों भाइयों ने बताया कि पूरे देश में ऐसे 12 ही छात्र हैं, जिन्होंने इस परीक्षा में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। निकुंज ने बताया कि उसका सपना सिविल सर्विसेज में जाकर देश सेवा करना है। वहीं, निपुण ने बताया कि उसका सपना एक वैज्ञानिक बनना है। दोनों बेटों की उपलब्धि पर पिता संजय गोयल व माता नीरू गोयल काफी उत्साहित हैं। उधर, बीआर इंटरनेशनल स्कूल में भी प्रबंधक आनंद शर्मा, प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


Advertisement

ये भी पढ़ें...
। वहीं, निकुंज गोयल ने इस परीक्षा में 99.99 फीसदी अंक पाए हैं, विषयों पर गौर करें तो भौतिक में 99.98, रसायन में 99.91, गणित में 100 फीसदी अंक पाए हैं।
दोनों भाइयों ने बताया कि पूरे देश में ऐसे 12 ही छात्र हैं, जिन्होंने इस परीक्षा में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। निकुंज ने बताया कि उसका सपना सिविल सर्विसेज में जाकर देश सेवा करना है। वहीं, निपुण ने बताया कि उसका सपना एक वैज्ञानिक बनना है। दोनों बेटों की उपलब्धि पर पिता संजय गोयल व माता नीरू गोयल काफी उत्साहित हैं। उधर, बीआर इंटरनेशनल स्कूल में भी प्रबंधक आनंद शर्मा, प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


 

Share this story