JEE Main 2023 Toppers List : जेईई मेन में 20 छात्रों ने हासिल किए 100 परसेंटाइल, पांच प्रश्न किए गए ड्रॉप

JEE Main 2023 Toppers List: 20 students scored 100 percentile in JEE Main, five questions dropped

JEE Main 2023 session 1 result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, (NTA) ने जेईई मेन्स 2023 (JEE Main) जनवरी सेशन का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया हैं।

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर स्कोर देख सकतें हैं। जेईई मेन्स परिणाम 2023 चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि या पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

JEE Main 2023 session 1 result direct link

JEE Main 2023 Session 1 Final Answer Key Link 

20 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

उम्मीदवार एनटीए स्कोर और प्राप्त प्रतिशत के साथ जेईई मेन 2023 के टॉपर्स की लिस्ट चेक कर सकेंगे। जेईई मेन सत्र 1 का परिणाम फाइनल आंसर-की पर आधारित होगा, जो अब nta.ac.in पर उपलब्ध है। इंजीनियरिंग के पेपर में कुल 20 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

इस साल, जेईई मेन सत्र 1 के लिए 9 लाख से अधिक आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से पेपर 1 बीई, बीटेक के लिए 8.6 लाख और पेपर 2 बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए 0.46 लाख रजिस्टर्ड हैं।

JEE Main Result 2023: ऐसे चेक करें स्कोर

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • जेईई मेन का परिणाम स्क्रीन पर जारी होगा।
  • रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

जेईई मेन के टॉप 2,50,000 क्वालीफाई जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। परिणाम के आधार पर उम्मीदवार विभिन्न एनआईटी, जीएफटीआई और अन्य जेईई मेन भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश पा सकते हैं।

Share this story