JEE Advanced AAT 2021 Result: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 का परिणाम घोषित, यहां पर करें चेक

JEE Advanced AAT   2021   Result: Architecture Aptitude Test 2021 Result Declared, Check Here

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने जेईई एडवांस आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवोरों ने इस एएटी परीक्षा में भाग लिया था वह अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना परिणाम और स्कोरकार्ड को जानने के लिए अपने एप्लीकेशन नंबर या पंजीयन क्रमांक, जन्मतिथि और मोबाईल नंबर का प्रयोग करना पड़ेगा।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने जेईई एडवांस आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) परीक्षा का आयोजन 18 अक्तूबर को देशभर के विभिन्न परीक्षा सेंटर्स पर किया था। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें देश के विभिन्न आईआईटी में बीआर्क के पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित किए जा रहे काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा। उम्मीदवार जेईई एडवांस आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट का परिणाम डायरेक्ट लिंक की मदद से या नीचे दिए गए तरीके से देख सकते हैं।


JEE एडवांस्ड AAT परिणाम 2021 कैसे करें चेक

  •     सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in   पर जाएं
  •     आधिकारिक वेबसाइट पर डेजिग्नेटेड लिंक AAT परिणाम 2021 पर क्लिक करें
  •     अगली विंडो पर, JEE एडवांस्ड AAT रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल फोन नंबर डालें
  •     डिटेल्स सब्मिट करें और JEE एडवांस्ड AAT 2021 परिणाम एक्सेस और डाउनलोड करें
  • AAT में कोई अलग रैंकिंग नहीं है

ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है कि AAT में कोई अलग रैंकिंग नहीं है. किसी भी कैटेगरी के छात्रों के लिए अलग से कोई कट-ऑफ नहीं है. सीट का अलॉटमेंट पूरी तरह से JEE (एडवांस्ड) 2021 और BArch में कैटेगरी वाइज ऑल इंडिया रैंक के आधार पर होगा.

JEE एडवांस 2021 में कैटेगरी वाइज AIR के आधार पर सीटें अलॉट होंगी


JEE एडवांस 2021 की संयुक्त कार्यान्वयन समिति AAT पास करने के लिए कट-ऑफ मार्क्स तय करती है. AAT 2021 क्वालिफाई करने वाले छात्र IIT (BHU) वाराणसी, IIT खड़गपुर और IIT रुड़की में प्रस्तावित B Arch कार्यक्रम में एडमिशन सिक्योर करेंगे.JEE एडवांस 2021 में कैटेगरी वाइज ऑल इंडिया रैंक के आधार पर सीटें अलॉट की जाएंगी और बीएआरसी प्रोग्राम केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा जिन्होंने AAT 2021 परीक्षा क्वालीफाई की है.

 Direct Link: JEE Advanced AAT 2021 result

Share this story