ICSI CS June Foundation Result 2021: सीए फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

ICSI CS June Result 2021 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India) ने सीए जून फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट (ICSI CS June Result 2021) जारी कर दिया है. फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जारी किया गया है. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करना होगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इससे पहले आईसीएसआई ने सीएस प्रोफेशनल परीक्षा का रिजल्ट सुबह 11 बजे और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी किया था.
CS Professional New Course Toppers
- Vaishnavi Badrinarayan Biyani
- Modita Sahu
- Vandita Lalitbhai Tank
- वैष्णवी बद्रीनारायण
- मोदिता साहू
- वंदिता ललितभाई टैंक
- कविशा भटनागर
- काजल सुरेशभाई काकवानी
- पार्वती एस
- निमिता कैलाश दाधीच
- दिव्या रामकुमार गुप्ता
- जिज्ञासा कुमारी
- निधि अश्विन डेढिया
CS Professional Old Course Toppers
- Eshan Manoj Loiya
- Ravali Mulagada
- Disha Jain
- ईशान मनोज
- रावली मुलगड़ा
- दिशा जैन
- दिव्या भारद्वाज
- सर्वेश दीवान
- गौरी अजय श्रोत्री
- काजल कुमारी सिंह
- प्रियंका अग्रवाल
इन स्टेप्स से करें चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर आदि की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें.
स्टेप 6: भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें.
रिजल्ट केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगे
ICSI CS के परिणाम केवल ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और अधिकारी परिणाम की कोई फिजिकल कॉपी नहीं देंगे. आईसीएसआई ने कहा, “एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड और न्यू कोर्स) और फाउंडेशन प्रोग्राम एग्जामिनेशन का फॉर्मल ई-परिणाम-कम मार्क्स डिटेल्स परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर अपलोड किया जाएगा. गौरतलब है कि दिसंबर सेशन के लिए आईसीएसआई सीएस परीक्षा 21 से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी और परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो जाएगा.