IAS Aishwarya Sheoran:पहले ही प्रयास में मॉडल बनीं उसके बाद आईएएस, पढ़ें कामयाबी का सफर

IAS Aishwarya Sheoran:पहले ही प्रयास में मॉडल बनीं उसके बाद आईएएस, पढ़ें कामयाबी का सफर

यूपीएससी सिविल सर्विस (UPSC) परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को कई तरह की सुख-सुविधाओं को छोड़ना पड़ता है. कुछ छात्र ऐसे होते हैं जिन्हें इस परीक्षा को क्लियर करने में कई साल लग जाते हैं. बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं, जो अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर जाते हैं.

टीवी एक्ट्रेस Ankita Lokhande ने दोस्तों संग की पूल पार्टी, पिंक स्विमसूट में दिखीं ग्लैमरस वीडियो इंटरनेट वायरल

इनमें से एक नाम है IAS ऐश्वर्या श्योराण (IAS Aishwarya Sheoran) का. ऐश्वर्या श्योराण की कहानी बहुत प्रेरणादायक है. राजस्थान के चूरू की रहने वाली ऐश्वर्या ने मॉडलिंग छोड़ यूपीएससी (UPSC) का एग्जाम दिया और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस ऑफिसर बन गईं.

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर कब करेंगे शादी, जानिए वेडिंग वेन्यू से लेकर आउटफिट तक सब

ऐश्वर्या के आईएएस बनने का सफर बेहद रोचक है.2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी ऐश्वर्या ने IAS बनने के लिए सबकुछ छोड़ दिया. एक करियर में टॉप करने के बाद दूसरे करियर की राह पकड़ने का उनका निर्णय सही साबित हुआ, और उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में AIR-93 हासिल की. ऐश्वर्या का परिवार उनके जन्म से ही दिल्ली में रहता था. 

IAS Aishwarya Sheoran


दिल्ली के संस्कृति स्कूल से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद उन्होंने शहर के ही लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया. वह शुरू से पढ़ाई में अच्छा कर रही हैं, 12वीं बोर्ड एग्जाम उन्होंने 97.5% नंबर लाकर टॉप किया था. इस दौरान CAT एग्जाम क्लीयर कर IIM इंदौर में एडमिशन राउंड क्लीयर कर लिया था. लेकिन उन्होंने वहां एडमिशन न लेकर UPSC करने का ही निश्चय किया.

पढ़ाई में इंटरेस्ट होने के चलते ऐश्वर्या शुरू से ही सिविल सर्विसेज में जाना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां का कहना था कि उनकी बेटी मिस इंडिया बने. कहते हैं कि फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से प्रेरित होकर उनकी मां ने बेटी का नाम ऐश्वर्या रखा. मां का सपना पूरा करने ऐश्वर्या मॉडलिंग में आ गईं और 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस बनीं। 

IAS Aishwarya Sheoran)

2015 में उन्होंने मिस दिल्ली का खिताब भी जीता. ऐश्वर्या के पिता अजय श्योराण सेना में कर्नल हैं और इस वक्त तेलंगाना के करीमनगर में तैनात हैं. उनकी मां का नाम सुमन है, जो एक गृहिणी हैं, और इस वक्त वह मुंबई में रह रहे हैं. ऐश्वर्या कहती हैं कि, मेरा लक्ष्य हमेशा से आईएएस बनने का था. 

Share this story