दरोगा की परीक्षा में FAIL, कड़ी मेहनत से की तैयारी और बन गए IPS

FAIL in Inspector's exam, prepare hard and become IPS

नई दिल्ली: 'लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती' ये लाइन सीरीसेट्टी संकीर्थ पर एकदम सटीक बैठती हैं. आज वे एक आईपीएस अधिकारी हैं. लेकिन उनके जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया, जब उनका दरोगा के लिए चयन नहीं हुआ. इससे उन्हें बहुत बड़ा धक्का लगा. हालांकि इसके बाद उन्होंने दोगुनी मेहनत से तैयारी की और यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास कर अपने सपने को पूरा कर लिया.

जिलाधिकारी ने दिव्यांग फरियादी सुनकर फैसले से बदली किस्मत!

सीरीसेट्टी संकीर्थ (Sirisetti Sankeerth) का जन्म मूल रूप से तेलंगाना के मंचेरियल जिले के बेलमपल्ली में एक बिजली मिस्त्री के घर में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई अपने गृह जिले से पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के ओस्मानिया विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. वह पुलिस सेवा में भर्ती होना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने परीक्षा भी दी, लेकिन चयन नहीं हुआ.

IPS

परीक्षा में हुए पास लेकिन फिजिकल में हुए फेल


सीरीसेट्टी संकीर्थ ने दरोगा की लिखित परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन वह 800 मीटर वाली दौड़ में वे फेल हो गए थे. यह दौड़ उन्हें 160 सेकेंड में पूरी करनी थी, लेकिन उस वक्त वह ऐसा नहीं कर सकें थे और परीक्षा में फेल हो गए थे.

शिवपाल यादव बोले- किसी भी बड़ी पार्टी से कर सकते हैं गठबंधन, चल रही है बात

यूपीएससी में 5वीं बार में मिली सफलता

IPS


सीरीसेट्टी की परिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए वह भागीरथी योजना में एक इंजीनियर के तौर पर काम करने लगे थे. इस दौरान वह यूपीएससी की सिविल सर्विसेज की परीक्षा तैयारी भी करते थे. हालांकि काम के दबाव की वजह से उनका 4 बार में चयन नहीं हुआ. लेकिन उन्होंने जब 5वीं बार परीक्षा दी थी, तो उनका चयन IPS के लिए हो गया.

22 साल की उम्र में IAS बन गई ये लड़की, परेशानियों के बावजूद कभी नहीं मानी हार

सीरीसेट्टी को मिली थी AIR 330वीं रैंक


साल 2019 की संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सीरीसेट्टी संकीर्थ को 330वीं रैंक मिली थी. कुछ दिनों पहले ही उनकी आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी हुई है और उन्हें अपना गृह कैडर तेलंगाना मिला है.

Share this story