CHSE Odisha Special Result 2021: ओडिशा बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

CHSE Odisha Special Result 2021: ओडिशा बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

CHSE Odisha Special Result 2021: उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीएचएसई ओडिशा (CHSE Odisha) प्लस टू स्पेशल परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए है. ये परीक्षा ऑफलाइन आयोजित किए गए थे. जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. कला, विज्ञान और वाणिज्य धाराओं के परिणामों की जांच करने के लिए सीधा लिंक नीचे दिया गया है. स्टूडेंट्स आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सीएचएसई ओडिशा परिणाम 2021 प्लस टू ऑफलाइन परीक्षा के लिए है जो 1 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की गई थी.

वीडियो गेम ने उजाड़े दो परिवार! रेलवे ट्रैक पर कटे पड़े मिले दो युवकों के शव, कान में ईयरफोन, मोबाइल में चल रहा था गेम

रिपोर्ट के मुताबिक, परीक्षा 180 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 13,000 छात्रों के लिए आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में वही स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जो वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड से जारी रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थे. ऐसे स्टूडेंट्स को बोर्ड की तरफ से सुविधा देते हुए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं अब परिणामों की घोषणा कर दी गई है इन प्लस टू ऑफलाइन परीक्षाओं में शामिल होना अनिवार्य नहीं था. यह छात्रों पर छोड़ दिया गया था कि वे उपस्थित हों या न हो. हालांकि काफी संख्या में स्टूडेंट्स ने परीक्षा दिया था.

22 साल की उम्र में IAS बन गई ये लड़की, परेशानियों के बावजूद कभी नहीं मानी हार

ऐसे करें चेक (How to check result)

  • छात्रों को सीएचएसई ओडिशा की आधिकारिक परिणाम वेबसाइटों पर जाना होगा, जो हैं – orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in।
  • होमपेज पर, ‘प्लस टू ऑफलाइन परीक्षा परिणाम’ पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर की तरह अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और फिर ‘परिणाम देखें’ पर क्लिक करें.
  • प्लस टू ऑफलाइन परीक्षा के लिए आपका सीएचएसई ओडिशा परिणाम 2021 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • भविष्य के संदर्भों के लिए उसी की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
  • डायरेक्ट रिलज्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Share this story