यूपी में बढ़ते कोरोना के कारण सभी स्कूल और कॉलेज 22 जनवरी तक बंद

All schools and colleges closed till January 22 due to rising corona in UP

Uttar Pradesh School News: यूपी में बढ़ते कोरोना और ठंडक के कारण राज्य में 22 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई गई। इसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी।  आपको बता दें कि यूपी में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। केस का आंकड़ा 95 हजार पार कर चुका है। 

UP Election: पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण BJP में शामिल

अकेले लखनऊ में रविवार को कोरोना वायरस ने 2761 लोगों को जद में लिया है। सबसे ज्यादा आलमबाग में 445 मरीज मिले हैं। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जा रही है। राहत की बात है कि इस बार पहली व दूसरी लहर के मुकाबले मरीजों के अस्पताल भर्ती की जरूरत कम पड़ रही है।

Republic Day Parade Rehearsal 2022 : राजपथ सहित इन मार्गो का ट्रैफिक किया गया डायवर्ट, देखें डिटेल

सबसे ज्यादा मरीज आलमबाग में 445 मरीज मिले हैं। दूसरे नम्बर पर अलीगंज में 426 इलाके में लोग संक्रमित पाए गए हैं।  चिनहट में 425 लोगों में वायरस का पता चला। सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि  संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इस पर काबू पाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। लगातार जांच कराई जा रही है। ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ रहे मरीज। यहां जांच का दायरा बढ़ने पर मरीज मिलने लगे हैं।

Share this story