Yuvakshi Vig CBSE Topper: नोएडा के एमिटी स्कूल की युवाक्षी विग बनीं सीबीएसई 12वीं की टॉपर, मिले 100 प्रतिशत अंक

Yuvakshi Vig

CBSE Topper: नोएडा में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। नोएडा के अधिकांश स्कूलों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। युवाक्षी विग (Yuvakshi Vig)  नोएडा की टॉपर है। उन्हें 100 प्रतिशत मार्कस मिले है।

नोएडा सेक्टर 44 की छात्रा युवाक्षी ने भी किया टॉप

अमेटी स्कूल, नोएडा सेक्टर 44 की छात्रा युवाक्षी विग ने भी परफेक्ट 500 स्कोर हासिल कर टॉप किया है। उन्होंने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इंगलिश, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, साइक्लोजी और पेंटिंग विषयों को चुना था। इसके अलावा सीबीएसई रिजल्ट में डीपीएस गाजियाबाद की छात्रा आशिमा ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आशिमा को 500 में से 497 अंक आए हैं।

CBSE 12th Result 2022: बुलंदशहर की डीपीएस में पढ़ने वाली छात्रा तान्या सिंह ने हासिल किए 500 में से 500 अंक, चेक करें यहाँ रिजल्ट

युवाक्षी नोएडा के एमिटी स्कूल की छात्रा है। उसके इंग्लिश ,हिस्ट्री , पालिटिकल साइंस , पेंटिंग और साइकोलॉजी में 100 में 100 नंबर मिले है। युवाक्षी के परिवार में खुशी है। युवाक्शी के टीचरों ने बताया कि वह शुरू ये ही टॉपर रही है। हाईस्कूल में भी उसने बेहतर स्कोर किया था। युवाक्शी के यहा बधाईयों का दौर शुरू हो चुका है। स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत ही रहा है।

सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में प्रयागराज रीजन आखिरी पायदान यानी 16वें स्थान पर रहा। नोएडा रीजन को 14वां स्थान मिला।

रीजनवार : पास प्रतिशत
त्रिवेंद्रम : 98.83 फीसदी
बेंगलुरु : 98.16 फीसदी
चेन्नई : 97.79 फीसदी
दिल्ली ईस्ट : 96.29 फीसदी
दिल्ली वेस्ट : 96.29 फीसदी
आजमेर : 96.01 फीसदी
चंडीगढ़ : 95.98 फीसदी
पंचकुला : 94.08 फीसदी
गुवाहाटी : 92.06 फीसदी
पटना : 91.20 फीसदी
भोपाल : 90.74 फीसदी
पूणे : 90.48 फीसदी
भुवनेश्वर : 90.37 फीसदी
नोएडा : 90.27 फीसदी
देहरादून : 85.39 फीसदी
प्रयागराज : 83.71 फीसदी

Share this story