कौन हैं हरगुन कौर मथारू ? जिसने आईसीएसई 10वीं बोर्ड परिणाम में पहला स्थान किया हासिल

Who is Hargun Kaur Matharu? Who secured first position in ICSE 10th board result

ICSE Toppers 2022: आईसीएसई बोर्ड का परिणाम 2022 घोषित कर दिया गया है। इसमें पुणे की हरगुन कौर मथरू ( Hargun Kaur Matharu) ने देश में पहला स्थान हासिल किया है। उसने 10वीं कक्षा में 99.80 प्रतिशत हासिल किया है। ICSE 10वीं का ओवरऑल रिजल्ट 99.97 फीसदी रहा है. तो, महाराष्ट्र को ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम मिला है। यह बेहद काबिले तारीफ है।

इस साल भी 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. 99.98 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। तो 99.97 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। पुणे की हरगुन कौर मथरू(Hargun Kaur Matharu))  देश में आने वाली पहली हैं। वह पुणे के सेंट मैरी स्कूल की छात्रा है। जमनाबाई नरसी स्कूल, जुहू, मुंबई की अमोलिका मुखर्जी ने 99.60 प्रतिशत अंक हासिल कर देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा में टॉप थ्री रैंक में आने वाले छात्रों की संख्या 39 है। पुणे की हरगुन कौर मथरू, कानपुर की अनिका गुप्ता, लखनऊ की कनिष्क मित्तल, बलरामपुर की पुष्कर त्रिपाठी ने 99.80 प्रतिशत अंक हासिल कर देश में प्रथम आने का गौरव हासिल किया है.

ICSE Class 10th Result 2022: लखनऊ की कनिष्का मित्तल 99.80 फीसद अंकों के साथ बनीं नेशनल टॉपर

कौन हैं टॉपर हरगुन कौर मथारू? (Who is Hargun Kaur Matharu)

इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) के दसवीं कक्षा में टॉप करने वाली हरगुन कौर मथारू (Hargun Kaur Matharu) ने 99.80 प्रतिशत अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया है. ICSE में टॉप करने वाली हरगुन कौर मथारू पुणे में रहती हैं. वहीं उनके स्कूल की बात की जाए, तो वह सेंट मैरी स्कूल, पुणे की छात्रा हैं. हरगुन ने इस एग्जाम में टॉप करके स्कूल के नाम के साथ-साथ पूरे पुणे का नाम भी रोशन कर दिया है जिससे न सिर्फ हरगुन के परिजन खुश हैं बल्कि उनके शिक्षणगण भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

ICSE Class 10th Result 2022: लखनऊ की कनिष्का मित्तल 99.80 फीसद अंकों के साथ बनीं नेशनल टॉपर

देश भर से 2,31,063 छात्र परीक्षा में शामिल हुए


देश भर से कुल 2,31,063 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि महाराष्ट्र से आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 26,083 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 1,25,678 लड़के और 1,05,385 लड़कियां पास हुई हैं। इस परीक्षा का परिणाम 99.97 प्रतिशत है। इसमें लड़कियों का रिजल्ट 99.98 प्रतिशत रहा है। यह परीक्षा 61 विभिन्न विषयों में आयोजित की जाती है। इसमें 20 भारतीय और 9 विदेशी भाषाएं शामिल हैं।

देश के साथ-साथ विदेशों में भी केंद्रों पर हुई इस परीक्षा में 1 लाख 25 हजार 678 लड़के और 1 लाख 5 हजार 385 लड़कियां शामिल हुईं। इनमें से 43 लड़के और 16 लड़कियां फेल हैं। इस साल विदेश से 601 छात्र उपस्थित हुए। इनमें से 598 छात्र उत्तीर्ण हुए और 3 छात्र परीक्षा में सफल नहीं हो सके। इस साल 692 अध्यापन विकलांग छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 78 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।


आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी। पहले सत्र की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में और दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल-मई 2022 में आयोजित की गई थी। अब इन दोनों परीक्षाओं को बराबर वेटेज देकर फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.


 

Share this story