यूपीपीएससी परीक्षा में उन्नाव की सौम्या मिश्रा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, दूसरे अटेम्प्ट में मिली सफलता | Soumya Mishra, Rank 2, UPPSC 2021

Unnao's Soumya Mishra secured second position in UPPSC exam, got success in second attempt

उन्नाव की सौम्या मिश्रा (Soumya Mishra) ने यूपीपीएससी परीक्षा (UPPSC Exam) में प्रदेश में दूसरा स्थान (Rank 2 ) हासिल किया है। सौम्या ने यह सफलता दूसरे अटेम्प्ट में प्राप्त किया है। सौम्या के सिविल सेवा में चयनित होने पर लोग उनके घर पर आकर बधाई दे रहे हैं। परिजन बेटी की इस सफलता पर काफी खुश हैं। सौम्या पहले अटेम्प्ट में प्रारंभिक परीक्षा भी नहीं पास कर पाई थी। दूसरे अटेम्प्ट में प्रदेश में दूसरे स्थान पर आने पर वह काफी उत्साहित हैं।

सौम्या पुरवा तहसील के अजयपुर निवासी राघवेंद्र मिश्रा की बेटी है। सौम्या के एक भाई और एक बहन है। माता रेणु मिश्रा हाउस वाइफ है। सौम्या के पिता राघवेंद्र मिश्रा गवर्मेंट ब्वॉज सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली में प्रवक्ता है। पिता की नौकरी दिल्ली में होने के कारण पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। हालांकि उन्नाव में परिवार के अन्य लोग रहते है और गांव आना जाना लगा रहता है।

UPPSC PCS Topper: यूपी पीसीएस में जौनपुर के निशांत उपाध्याय को मिला चौथा स्थान, छठे प्रयास में मिली सफलता, बताया अपनी सफलता का राज

दिल्ली में हुई सौम्या की पढ़ाई


सौम्या की ज्यादातर पढ़ाई दिल्ली में ही पूरी हुई है। दिल्ली में राजकीय प्रतिभा विद्यालय यमुना बिहार में 12वीं तक पढ़ाई की। दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से जियोग्राफी से ग्रेजुएशन किया। दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में जियोग्राफी से एमए किया और उसमें गोल्ड मेडलिस्ट रही।

2020 के अटेम्प्ट में फेल हो गई थी


सौम्या ने बताया कि उन्होंने यूपीपीएससी की पढ़ाई शुरू की 2020 के अटेम्प्ट में मैं फेल हो गई। यूपीपीसीएस के लिए स्टडी की थी लेकिन मेरा लक्ष्य यूपीएसी ही था। फेल होने के बाद इसको स्वीकार करना हमारे लिए बहुत बड़ी बात थी। लेकिन हमने फिर भी हिम्मत नहीं हारी।

यह मत सोचिए आप किसी से कम है


सौम्या ने बताया कि कभी यह मत सोचिए कि आप किसी से कम हैं। आपके पास फैमिली टीचर और फ्रेंड्स का सपोर्ट है और आप खुद पर बिलीव करते हैं तो आप तो बहुत कुछ कर सकते हैं। मैं सफलता का श्रेय पेरेंट्स और टीचर को देना चाहेंगे। उन्होंने मुझे बहुत प्रेरणा दी कि मैं कर सकती हूं, इसमें मेरा सपोर्ट किया। हम यही कहेंगे कि सभी को प्रयास जरूर करना चाहिए।

उन्नाव का नाम किया रोशन


सौम्या मिश्रा का सेलेक्शन होने के बाद उन्नाव के लोगों ने कहा यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हमारे जनपद की बेटी ने यूपीपीएससी में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्हें और उनके पूरे परिवार के साथ उन्नाव को बेटी पर गर्व है। लोगों ने कहा कि सौम्या ने जिले के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन किया है।

Share this story