UPTET Result 2021 : जारी हुआ यूपीटीईटी रिजल्ट, यह है Direct Link

UPTET Result 2021 : यूपीटीईटी रिजल्ट updeled.gov.in पर जारी कर दिया गया है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार प्राथमिक स्तर की टीईटी में 39 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। 21 जनवरी को आयोजित प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों में से 11,47,090 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 4,43,598 (38.67 या 39 प्रतिशत) पास हैं। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों में से 7,65,921 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 2,16,994 (28.33 या 28 प्रतिशत) सफल हैं। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व लॉगइन पासवर्ड की मदद से अपने नतीजे देख सकते हैं।
कटरीना कैफ के ससुर कौशल ने कटरीना की ब्लैक मोनोकनी फोटो पर दिया रिएक्शन चौकाने वाला
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (Uttar Pradesh Basic Education Board) ने करीब 20 लाख कैंडिडेट्स के लिए यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम (UPTET Result 2022 Out) जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो यूपीटीईटी परीक्षा (UPTET Result 2022 Declared) में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में रिजल्ट (UP Sarkari Result) डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीटीईटी (UPTET Result) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – updeled.gov.in
विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुए दो टुकड़े, वीडियो वायरल
इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत –
एग्जाम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (ERA) द्वारा घोषित यूपीटीईटी परीक्षा (UPTET Result 2021-22 Out) का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को इन क्रेडेंशियल्स की जरूरत पड़ेगी.
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- वन टाइम पासवर्ड
- सिक्योरिटी कोड
-
इन चार सिंपल स्टेप्स में ऐसे देखें रिजल्ट –
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
यहां होमपेज पर UPTET Result नाम का लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें.
अब जो विंडो खुले उस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, ओटीपी और सिक्योरिटी कोड डालें.
इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
ऐसा रहा रिजल्ट -
सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण ने UPTET 2021 का परिणाम घोषित किया. 38 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार प्राथमिक स्तर पर पास हुए हैं और 28 प्रतिशत उम्मीदवार उच्च प्राथमिक स्तर पर पास हुए हैं. अगर अंकों में बात करें तो प्राइमरी लेवल पर 4,43,598 कैंडिडेट्स को पास घोषित किया गया है. वहीं, अपर प्राइमरी लेवल पर 2,16,994 कैंडिडेट्स पास हुए हैं. संभवत: रिजल्ट कुछ देर में वेबसाइट पर देखा जा सकेगा. वहीं टीओआई का कहना है कि रिजल्ट 8 बजे के बाद देखा जा सकेगा.
कोई समस्या हो तो यहां संपर्क करें -
अगर किसी कैंडिडेट को रिजल्ट देखने में कोई परेशानी होती है तो वह इन नंबरों पर संपर्क कर सकता है - 0532-2466769, 053-2467504 या uptethelpline@gmail.com पर ईमेल कर सकता है. उम्मीदवार वेबसाइट updeled.gov.in, upbasiceduboard.gov.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.
वेबसाइट हो धीमी तो न हों परेशान –
इतने सारे कैंडिडेट्स का एक साथ वेबसाइट पर लॉगिन करने से वेबसाइट धीमी भी हो सकती है और बंद भी पड़ सकती है. इसलिए ऐसा हो तो परेशान न हो और कुछ देर बाद दोबारा कोशिश करें. एक बार लोड कम होते ही वेबसाइट काम करने लगेगी.
यह भी पढ़ें: