UPSC NDA Result: यूपीएससी ने जारी किए एनडीए का फाइनल रिजल्ट, जानें कौन हैं टॉपर्स

UPSC NDA Result: UPSC released the final result of NDA, know who are the toppers

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी एनडीए, एनए (UPSC NDA, NA ) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में रुबिन सिंह ने टॉप किया है। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दौर के बाद फाइनल तौर पर अब 519 उम्मीदवारों को सफल चुना गया है। इनमें से पहले नंबर रुबिन सिंह का है।

अनुष्का अनिल बोर्ड और वैष्णवी गोर्ड दूसरे और तीसरे स्थान पर थे। आपको बता दें कि महिलाओं ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। इससे पहले महिलाओं को इस परीक्षा को देने की अनुमति नही थी। सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश पास कर महिलाओं को भी टेस्ट देने की अनुमति दी थी। 

इस परीक्षा के लिए कुल 147,000 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, कुल 669000 एप्लीकेशन आयोग को प्राप्त हुईं थी। अब ये उम्मीदवार 149वें कोर्स ऑफ एनडीए और 111वें इंडियन नवल एकेडमी कोर्स में एडमिट होंगे। ज्यादा जानकारी  joinindianarmy.nic.in, joinindiannavy.gov.in and careerindianairforce.cdac.in से ली जा सकती है। नतीजे upsc.gov.in पर चेक किए जा सकते हैं |

ये टॉप 10 उम्मीदवार

रुबिन सिंह
अनुष्का अनिल बोर्ड 
वैष्णवी गोर्ड 
आदित्य वासु राणा
शोर्य राय
ईशांत कोठियाल
आकाश कुमार
गौरव सिंह
आयुष शर्मा
आदर्श राय

आपको बता दें कि एनडीए पेपर-2 की परीक्षा 4 सितंबर को शाम 4:30 बजे आयोजित की गई थी। नतीजे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए 400 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

Share this story