UPSC IFS Result 2021: यूपीएससी आईएफएस का फाइनल रिजल्ट जारी, श्रुति ने किया टॉप

UPSC IFS Result 2021: यूपीएससी आईएफएस का फाइनल रिजल्ट जारी, श्रुति ने किया टॉप

UPSC IFS Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 108 उम्मीदवारों का चयन किया गया है जिसमें 30 अभ्यर्थी जनरल, 14 ईडब्ल्यूएल, 40 ओबीसी, 16 एससी, 08 एससी वर्ग से हैं। परीक्षा परिणाम आईएफएस मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया गया है।

मुख्य परीक्षा 27 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसमें सफल उम्मीदवारों के इंटरव्यू जून माह में लिए गए थे। परीक्षा में श्रुति ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर वर्दराज गांवगर और तीसरे स्थान पर ए प्रभंजन रेड्डी हैं। 

टॉप 10 उम्मीदवार 


1. श्रुति

2. वरदराज गांवकर
3. ए प्रभंजन रेड्डी

4. जीवन देवाशीष बेनीवाल
5. हर्षित मेहर
6. आयुष कृष्ण

7. जोजिन अब्राहम जॉर्ज
8. तहसीनबानु दावादी

9. विनोद जाखड़
10. गुरलीन कौर

अगर किसी आवेदक को रिजल्ट को लेकर कोई परेशानी है तो वो यूपीएससी के फोन नंबर 011-23385271/011- 23381125/011-23098543 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकता है। इसके अलावा धौलपुर हाऊस स्थिति यूपीएससी ऑफिस में आकर भी संपर्क कर सकता है।

आपको बता दें कि हर वर्ष यूपीएससी वन सेवा परीक्षा आयोजित करती है। वन सेवा मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉ़मन होता है। प्रीलिम्स पास करने के बाद आईएफएस की मुख्य परीक्षा अलग आयोजित की जाती है। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। 

यूपीएससी आईएफएस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल अवसरों की संख्या अधिकतम 6 निर्धारित की गई है। हालांकि, ओबीसी उम्मीदवारों को 9 अवसर दिये जाते हैं और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए अवसरों की संख्या की कोई सीमा नहीं रखी गई है।


 

Share this story