UPSC IFS Main result 2022: घोषित हुए यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेंस के नतीजे, नवंबर में हुई थी परीक्षा

UPSC IFS Main result 2022: यूपीएससी ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेंस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission,UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेंस (Indian Forest Service (Main) Examination, 2022) रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज किया है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे पोर्टल पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद जरूरी क्रेंडिशयल्स की जरूरत होगी।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन
जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को अब अगले राउंड में शामिल होना होगा, जो कि पर्सनैलिटी टेस्ट (साक्षात्कार) में शामिल होना होगा। वहीं व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (Detailed Application Form- II DAF II) भरना होगा। एक बार चुनी गई और सबमिट की गई वरीयताएं बाद में संशोधित या परिवर्तित नहीं की जा सकतीं।
यूपीएससी आईएफएस मुख्य रिजल्ट 2022 का डायरेक्ट लिंक
यहां होगा इंटरव्यू
उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट(साक्षात्कार) के लिए संघ लोक सेवा आयोग के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 कार्यालय में नियत समय पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को उनके व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए एक ई सम्मन प्राप्त होगा, जिसे आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in और http://www.upsconline.in से डाउनलोड किया जा सकता है।