UPSC CSE Result 2021 : 685 उम्मीदवारों ने UPSC पास की, श्रुति शर्मा को पहला स्थान: संघ लोक सेवा आयोग

UPSC CSE Result 2021: 685 candidates clear UPSC, Shruti Sharma ranked first: Union Public Service Commission

UPSC CSE Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किये, जिसमें श्रुति शर्मा पहले स्थान पर रही हैं। आयोग ने बताया कि लगभग 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। हालांकि आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी हासिल की जा सकती है।

UPSC CSE 2021 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, श्रुति शर्मा ने किया टॉप

आयोग ने कहा कि श्रुति शर्मा पहले पायदान पर रही हैं जबकि अंकिता अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। हर साल सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का चयन किया जाता है। 

श्रुति शर्मा ने रैंक 1 हासिल की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में, देखें टॉपर लिस्ट

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते  हैं।

यूपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, यूपीएससी सीएसई 2021 फाइनल रिजल्ट में कुल 685 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है। वहीं 80 अभ्यर्थियों को अनंतिम रूप से चयन केे लिए रिकमन्ड किया गया है। इसके अलावा एक अभ्यर्थी का रिजल्ट होल्ड पर रखा गया है।  यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 भर्ती के जरिए, आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व ग्रुप ए व ग्रुप बी के 749 पदों को भरा जाएगा।     

Share this story