UPPSC PCS: यूपीपीसीएस प्री परीक्षा आज, 6 लाख देंगे परीक्षा, 30 मिनट पहले मिलेगा प्रवेश

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2022 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को प्रदेश के 1303 केंद्रों पर कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 28 जिलों में केंद्र बनाए हैं। एसडीएम के 39, डिप्टी एसपी के 93 व बीडीओ के 36 समेत लगभग 350 पदों के लिए 6,03,536 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने तक जितने रिक्त पदों की सूचना आयोग को मिल जाएगी उसे भर्ती में जोड़ लेंगे।रविवार को परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9:30 से 11:30 और 2:30 से 4:30 बजे की पालियों में कराई जाएगी। आयोग ने 28 जिलों आगरा, गाजीपुर, ज्योतिबाफुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर, मथुरा, देवरिया और मऊ में परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने साफ किया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा एवं परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। उसके बाद परीक्षा केंद्र पर किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।