UPBTE Result 2022: यूपी टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड ने ईवन सेमेस्टर के नतीजे घोषित किए, इस लिंक से देखें परिणाम

City Andolan: नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPBTE Result 2022: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश ने विभिन्न सेमेस्टर आधारित कोर्सेस के ईवन सेमेस्टर की जून परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने इन कोर्सेस के ईवन सेमेस्टर के यूपीबीटीई रिजल्ट 2022 की घोषणा आज यानि बुधवार, 20 सितंबर को करते हुए लिंक को आधिकारक वेबसाइट, bteup.ac.in पर एक्टिव कर दिया है।
जिन कोर्सेस/एग्जाम के लिए परिणाम देखने के लिए लिंक एक्टिव हैं, उनमें मेन जून 2022, टूल एण्ड मोल्ड मेकिंग डिप्लोमा जून 2022, फार्मेसी जून 2022, बैक पेपर जून 2022 और फार्मेसी बैक पेपर जून 2022 शामिल हैं।
UPBTE Result 2022: इन स्टेप में देखें ईवन सेमेस्टर परिणाम
ऐसे में यूपीबीटीई द्वारा आयोजित पाठ्यक्रमों के ईवन सेमेस्टर और बैक पेपरों की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए उम्मीदवार वेबसाइट पर रिजल्ट सेक्शन में उपलब्ध कराए गए विभिन्न लिंक के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं को यूपीबीटीई रिजल्ट 2022 पेज पर अपना इनरोलमेंट नंबर और जन्म तिथि, माह और वर्ष की जानकारियां भरकर सबमिट करनी होंगी। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे और दिए गए विकल्प से इसका प्रिंट ले सकेंगे। हालांकि, यूपीबीटीई ईवन सेमेस्टर रिजल्ट 2022 की सॉफ्ट कॉपी को भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।
यूपीबीटीई ईवन सेमेस्टर रिजल्ट 2022 लिंक
UPBTE Result 2022: 66 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण
दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा साझा किए गए आकड़ों के मुताबिक इस बार ईवन सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए 2.87 लाख छात्र - छात्राओं ने पंजीकरण किया था। हालांकि, परीक्षाओं में 2.75 लाख स्टूडेंट्स ही सम्मिलित हुए। इन सम्मिलित छात्र - छात्राओं में से 66.05 फीसदी को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। वहीं, बैक पेपर की बात करें तो कुल 3493 स्टूडेंट्स ने परीक्षा फॉर्म भरा था और इनमें से 2912 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे।