UP School Reopen News: यूपी में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की होंगी ऑफलाइन क्लास, देखें अपडेट

UP School Reopen News: Schools will open in UP from Monday, classes 9th to 12th will be offline, see updates

UP School News:: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार 7 फरवरी से राज्य में स्कूल-कॉलेज को खोलने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी (ACS Avnish Awasthi) के मुताबिक, 7 तारीख से स्कूल खोले जाएंगे। सबसे पहले 7 फरवरी से यूपी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो जाएंगी।

Kangana Ranaut ला रही है धमाकेदार TV रियलिटी शो 'लॉक अप', जानें इसके बारे में

इसके बाद अन्य कक्षाओं के स्कूलों को खोलने को लेकर शासन की ओर से विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से  7 फरवरी से खोला जाएगा। हालांकि, इस दौरान कोविड गाइडलाइंस (Covid Guidelines) का पालन करना अनिवार्य होगा।

यूपी में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल- कॉलेज खुलेंगे


दरअसल, प्रशासन ने 6 फरवरी तक यूपी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। इस दौरान स्कूलों को सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई। इससे पहले ये आदेश 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था, जिसकी डेट आगे बढ़ाकर 6 फरवरी कर दी गई है। फिलहाल, ऐसी खबर है कि यूपी में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल- कॉलेज खुलने जा रहे हैं।

लौंग की चाय पीने से शरीर के लिए अनेक फायदे, जानें कैसे बनाएं

बता दें कि कोरोना नियमों के साथ देश में अभी तक 11 राज्‍यों में स्‍कूल खुल चुके हैं, जबकि 16 राज्‍यों में स्‍कूल आंशिक रूप से खोले गए हैं और 9 राज्‍यों में अभी भी शैक्षणिक संस्‍थान बंद रखे गए हैं। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ज्‍वाइंट सेक्रेटरी के मुताबिक, स्कूलों को फिर से खोलने और सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी है।

6 फरवरी तक स्कूल बंद करने का दिया था निर्देश


अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार, 7 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में सबसे पहले सभी स्कूल और कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था। इसके बाद जब कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार 30 जनवरी तक के लिए प्रदेश के समस्त स्कूलों को बन्द रखने के आदेश जारी कर दिए गए, इसके बाद 6 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था।

Share this story