UP Police SI Result 2022 : यूपीपीबीपीबी ने 9534 सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित, 12 लाख छात्रों ने दिया था एग्जाम

UP Police SI Result 2022: UPPBPB declared the final result of 9534 Sub-Inspector recruitment examination, 12 lakh students appeared for the exam

UPPBPB UP Police SI Recruitment Result 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ ने उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक (SI) के कुल 9534 पदों के लिए हई भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन (DV) व  शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) के आयोजन के बाद फाइनल रिजल्ट  घोषित कर दिया गया है। यूपी पुलिस एसआई भर्ती की डीवी/पीएसटी व पीईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट के नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थियों का चयन उनकी श्रेष्ठता एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लागू आरक्षण नियमों के आधीन किया गया है। इसके साथ ही सभी कैटेगरी के चयन का कटऑफ भी जारी किया गया है। यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 की  परीक्षा 12 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आयोजित की गई थी जिसमें करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। 

उत्तर प्रदेश पुलिस में 9534 सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती के फाइनल रिजल्ट में पुलिस में 9027 एसआई्, पीएसी में 484 प्लाटून कमांडर और फायर सर्विस में 23 पदों पर अग्निशमन द्वितीय अधिकारी चुने गए हैं। आगे देखिए मंडल/जिलावार अभ्यर्थियों के चयन का ब्योरा-

9534 एसआई रिजल्ट में में पश्चिमी यूपी के युवा आगे, आगरा अव्वल


1-आगरा-398 
 2-मेरठ--365
3-बुलंदशहर--316
4-मथुरा--297
5-कानपुर--292
6-गाजियाबाद--275
7-बागपत--268
8-मुजफ्फरनगर-244
9-गाजीपुर--203
10--बलिया--195 

Share this story