UP Board Result: कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप, दूसरे नंबर पर दो लड़कियां, संस्कृति ठाकुर और किरण कुशवाहा

UP Board Result: Prince Patel of Kanpur topped, two girls, Sanskriti Thakur and Kiran Kushwaha at number two

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) ने आज यूपी बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम (UP Board 10th Results 2022) घोषित कर दिए हैं. हाईस्कूल में 88.18 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की है. इसमें 85.25 फीसदी लड़के और 91.69 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. कानपुर के रहने वाले प्रिंस पटेल (Prince Patel) इस बार यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर बने हैं. प्रिंस ने 10वीं की परीक्षा में 97.67 फीसदी अंक हासिल किया है.

दूसरे नंबर पर दो लड़कियों ने मारी बाजी


वहीं दूसरे नंबर पर दो लड़कियां हैं. मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर (Sanskriti Thakur) और कानपुर की किरण कुशवाहा (Kiran Kushwaha) सेकंड टॉपर बनी हैं. दोनों ने परीक्षा में 97.50 फीसदी अंक हासिल किए हैं. 97.33 फीसदी अंक के साथ कन्नौज के अनिकेत शर्मा (Aniket Sharma) तीसरे टॉपर बने हैं. टॉप 10 में कानपुर से 5 छात्र हैं, जिनमें से 4 छात्र एक शिवाजी इंटर कॉलेज से हैं.

लड़कियों का परीक्षा परिणाम रहा बेहतर


यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. हाईस्कूल में 88.18 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की है. इसमें 85.25 फीसदी लड़के औक 91.69 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं.

यहां देखें परिणाम


यूपीएमएसपी (UPMSP) हाई स्कूल का परिणाम आज दोपहर 2 बजे घोषित किया गया. कक्षा 10 के उम्मीदवार यूपीएमएसपी की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर अपने संबंधित परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट का लिंक upresults.nic.in पर भी उपलब्ध है.

इस साल राज्य में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें से 2781654 उम्मीदवारों ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 2525007 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे और 256647 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

उत्तर प्रदेश में राज्य भर में फैले 271 केंद्रों पर किए गए 2022 के कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षार्थियों की 2.25 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मई 2022 में पूरा हो गया था.

इस साल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. बोर्ड ने आज यूपी बोर्ड मुख्यालय में आयोजित होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा की. उम्मीदवार यूपीएमएसपी की आधिकारिक साइट के माध्यम से अधिक संबंधित विवरणों की जांच कर सकते हैं.

UPMSP बोर्ड परीक्षा 2022 में कुछ प्रश्न पाठ्यक्रम के कम भागों से पूछे गए थे और कुछ में अन्य कमियां थीं. इस वजह से बोर्ड ने उन सवालों में छात्रों को पूरे अंक देने का फैसला किया है.

Share this story