UP Board Result 2022:यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

UP Board 10th 12th Result 2022 Live Updates upresults.nic.in , upmsp.edu.in , upmspresults.up.nic.in : यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 12वीं रिजल्ट कुछ देर बाद घोषित होने वाला है। यूपी बोर्ड परिणाम upresults.nic.in व upmsp.edu.in के साथ-साथ लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी देखे जा सकते हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल के परिणाम के बाद अब 4 इंटर का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस बार भी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों का परिणाम एक ही दिन घोषित किया जा रहा है। इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5192689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 4775749 परीक्षा में शामिल हुए और 416940 अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में कुल 2781654 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2525007 उपस्थित एवं 256647 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 2411035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2250742 उपस्थित एवं 160293 अनुपस्थित रहे।
UP Board 10th Result 2022 - यूपी बोर्ड 10वीं 2022 का रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
UP Board Result 2022 Live Blog: यूपी बोर्ड रिजल्ट यहां रोल नंबर डालकर करें चेक, विस्तृत कवरेज
UP Board Result 2022: कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने हाई स्कूल में किया टॉप
कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने हाई स्कूल में किया टॉप। 600 में से 586 नंबर प्राप्त हुए।