UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड का 10वीं, 12वीं का रिजल्ट शनिवार को होगा घोषित

UP Board Result 2022: UP Board's 10th, 12th result will be declared on Saturday

UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के परीक्षाफल कल शनिवार, 18 जून 2022 को घोषित किया जाएगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार, यूपी बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट कल दोपहर दो बजे और इंटरमीडिएट के परिणाम शाम बजे घोषित किए जाएंगे। यूपीएमएसपी कक्षा 10, 12 के परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को समय पर रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। यूपी बोर्ड की ओेर से रिजल्ट की तिथि और समय ऐलान  किए जाने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब 52 लाख छात्रों की दुविधा दूर हो गई। ये छात्र अब कल शनिवार को अपना रिजल्ट पा सकेंगे।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व  इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च से अप्रैल के बीच हुई थी। परीक्षाओं के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं।

पिछली बार पास हुए थे सभी छात्र:


पिछले साल कोरोना महामारी के संकट के कारण यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा और कक्षा 10 की आंतरिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर 10वीं का रिजल्ट तैयार हुआ। वहीं इंटरमीडिएट में छात्रों के कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12 के आंतरिक अंकों को आधार बनाया था। कक्षा 10 में 99.52 फीसदी और कक्षा 12 में 97.88 फीसदी छात्र पास हुए थे।

UP Board 10th Result 2022: कैसे चेक करें यूपी बोर्ड के रिजल्ट

स्टेप-1: छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप-2:  इसके बाद छात्र 'यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2022' या 'यूपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2022' के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप-3: लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्र अपना रोल नंबर, स्कूल कोड दर्ज करें तथा सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप-4: छात्र द्वारा सबमिट बटन पर क्लिक करते ही यूपी बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर दिखाई दे देगा.

स्टेप-5: रिजल्ट दिखाई देने के बाद इसे डाउनलोड करें तथा भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट लें.

UP Board 12th Result 2022: इतने छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से 12 अप्रैल 2022 तक आयोजित कराई गई थीं. यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में लगभग 52 लाख छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. बता दें परीक्षा में कुल 48 लाख छात्रों ने ही भाग लिया था, यानी चार लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी.

Share this story