UP Board Paper Leak Matter: इन 24 जिलों में रद्द हुई इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा, सरकार ने दिए जांच के आदेश

UP Board Paper Leak Matter: Intermediate English exam canceled in these 24 districts, the government ordered an inquiry

UP Board Paper Leak News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों यूपी बोर्ड परीक्षा की परीक्षा चल रही है. इसी कड़ी में बुधवार को इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षी की अंग्रेजी (UP Board English Exam) का पेपर होना था. हालांकि बोर्ड ने दोपहर 2 बजे से होने वाली परीक्षा को 24 जिलों में रद्द कर दिया है. 

Lucknow प्रशासन का बुलडोजर BSP leader Fahad के अवैध Apartments पर चला, बिना नक्शा पास कराए

बोर्ड ने बताया कि आगरा,मैनपुरी,मथुरा,अलीगढ़ ,गाजियाबाद,बागपत,बदाऊं,शाहजहांपुर ,उन्नाव , सीतापुर, ललितपुर , महोबा, जालौन, चित्रकूट , अंबेडकरनगर , प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर 19.आजमगढ़ ,बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली में अंग्रेजी की पेपर रद्द हो गए हैं. हालांकि परीक्षा बाकी जिलों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी.


बोर्ड ने दी यह जानकारी


बोर्ड ने बताया कि पेपर लीक होने की वजह से यह फैसला लिया गया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षा निदेशक और सभापति विनय कुमार पांडेय ने एक आदेश में बताया कि बलिया में 30 मार्च को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की 316 ई डी और 316 ई आई सीरीज के प्रश्न पत्र के लीक होने की आशंका की वजह से 24 जनपदों में उपरोक्त सीरीज के प्रश्न पत्र बांटे जाने के बाद इन जिलों के सभी परीक्षा केंद्रों पर दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त करने का फैसला किया गया है. 

english paper leak

विनय कुमार पांडेय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 24 जिलों के अलावा बाकी के जिलों में दूसरी पाली की परीक्षाएं नियमानुसार होंगी. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में परीक्षा रद्द हुई है वहां परीक्षाओं की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.

गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में यूपी में कई पेपर लीक होने के मामले सामने आए हैं जिसमें प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की. जुलाई 2017 में दरोगा भर्ती परीक्षा, फरवरी 2018 में UPPCL का पेपर लीक हुआ था.  वहीं जुलाई 2018 में अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड,  सितंबर 2018 में नलकूप चालक,  अगस्त 2021 में PET परीक्षा और  नवंबर 2021  में यूपीटीईटी का पेपर लीक हुआ था.

Share this story