Teacher recruitment 2022: 7000 से ज्यादा शिक्षक के पदों पर निकली भर्ती, आयु सीमा 42 साल

Teacher recruitment 2022: Recruitment for more than 7000 teacher posts, age limit 42 years

HSSC TGT Recruitment Notification: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा में 7000 से ज्यादा ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 से 26 अक्टूबर तक एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर खाली पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. HSSC TGT भर्ती अभियान से प्रारंभिक शिक्षा विभाग, हरियाणा में TGT (ग्रुप C) के 7471 खाली पदों को भरा जाना है.

आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 42 साल रखी गई है. आयु की गणना 1 जून 2022 को आधार मानकर की जाएगी. वहीं सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षण भी दिया जाएगा. सैलरी की बात करें तो कैंडिडेट्स को  4600 रुपये के ग्रेड पे के साथ 9300 रुपये से लेकर 34800 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.

किस विषय के कितने टीचर्स की होनी है भर्ती


टीजीटी अंग्रेजी: 1751 पद
टीजीटी गृह विज्ञान: 79 पद
टीजीटी संगीत: 11 पद
टीजीटी शारीरिक शिक्षा: 1067 पद
टीजीटी कला: 1703 पद
टीजीटी संस्कृत: 926 पद
टीजीटी साइंस: 1531 पद
टीजीटी उर्दू: 121 पद
टीजीटी हिंदी: 106 पद
टीजीटी गणित: 93 पद
टीजीटी सोशल स्टडीज: 83 पद

Educational Qualification
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक या उच्चतर में एक विषय के रूप में हिंदी / संस्कृत की पढ़ाई की हो, इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा होने का प्रमाण पत्र प्राप्त हो या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) संबंधित विषय में स्कूल बोर्ड द्वारा संचालित, शिक्षा हरियाणा, भिवानी से प्राप्त हो. आवेदन लिए जाने के बाद आयोग स्क्रीनिंग टेस्ट लेगा. परीक्षा 95 नंबर की होगी और पांच नंबर सामाजिक आर्थिक आधार पर तय होंगे. इसी आधार पर अध्यापकों का चयन किया जाएगा.


आवेदन फीस
पुरुष/महिला उम्मीदवारों के लिए 150/- रुपये.
हरियाणा निवासी के लिए 75/- रुपये.
हरियाणा राज्य के पुरुष एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 35 रुपये.
हरियाणा राज्य की महिला एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 18 रुपये निर्धारित है.
PwD (विकलांग व्यक्ति) / हरियाणा के एक्स-सर्विसमैन को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

Share this story