TS SSC Results 2022 Declared : इस Direct Link से चेक करें तेलंगाना बोर्ड 10वीं रिजल्ट, bse.telangana.gov.in

TS SSC Results 2022: तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (टीबीएसई) ने एसएससी रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 90 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बीएसई तेलंगाना की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in व manabadi.co.in पर देख सकते हैं। तेलंगाना बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 23 मई से 1 जून के बीच हुआ था। इसमें इस वर्ष 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठे थे।
स्टूडेंट्स को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 35 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। उसे प्रैक्टिकल व थ्योरी दोनों में अलग अलग पासिंग मार्क्स हासिल करने होंगे।
Direct Link
जानें पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट
2021 में कोरोना महामारी के चलते तेलंगाना बोर्ड ने एसएससी (कक्षा 10) की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया था। बोर्ड ने एक तय मानदंड के अनुसार सभी छात्रों का मूल्यांकन करने का निर्णय लिया था। पिछले वर्ष तेलंगाना बोर्ड एसएससी (Class 10) परीक्षा में कुल 5,34,903 विद्यार्थियों ने भाग लिया था और 100 फीसदी छात्र सफल घोषित किए गए थे। 2020 में टीबीएसआईई इंटर सेकंड ईयर परीक्षा में कुल 68.86 फीसदी छात्र सफल हुए थे।